scriptdaughter-insists-for-bringing-stepmother-to-her-father-video goes vira | पापा से करीना कपूर जैसी मम्मी लाने की जिद करने लगी ये बच्ची, वायरल हो गया वीडियो | Patrika News

पापा से करीना कपूर जैसी मम्मी लाने की जिद करने लगी ये बच्ची, वायरल हो गया वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2021 12:10:33 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपने पापा से सौतेली मां के लिए डिमांड कर रही होती है। बच्ची कहती है कि उसे मां नहीं चाहिए। उसे सौतेली मां चाहिए।

viral_video.jpeg
daughter demanding stepmother
नई दिल्ली। कहते हैं बच्चे के मन के सच्चे होते हैं। उनके मन में जो कुछ चल रहा होता है वह बिना सोचे-समझे उसे बोल देते हैं। हालांकि, कई बार बच्चे अपने माता-पिता से ऐसी डिमांड करने लगते हैं कि जिसे पूरा करना उनके लिए नामुमकिन हो जाता है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपने पापा से सौतेली मां के लिए डिमांड कर रही होती है। बच्ची कहती है कि उसे मां नहीं चाहिए। उसे सौतेली मां चाहिए। इतना ही नहीं, वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जैसी मां की डिमांड करने लगती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.