script‘मी टू’ अभियान स्त्री बनाम पुरुष की लड़ाई नहीं : दीपिका | deepika padukone said me too campaign is not fight between women and m | Patrika News

‘मी टू’ अभियान स्त्री बनाम पुरुष की लड़ाई नहीं : दीपिका

locationमुंबईPublished: Oct 07, 2018 03:42:38 am

Submitted by:

Amit Singh

दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में एक समिट में पहुंचे थे, जहां उनसे बॉलीवुड में ‘मी टू’ पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया।

deepika padukone

deepika padukone

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि ‘मी टू’ अभियान स्त्री और पुरुष के बीच की जंग नहीं है, यह लैंगिकता से अलग गलत को दरकिनार कर सही बात रखना है। दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स एक एक ईवेंट में पहुंचे थे, जहां उनसे बॉलीवुड में ‘मी टू’ पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया।

deepika padukone

 पीडि़त व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए
दीपिका ने कहा, ‘मेरे लिए ‘मी टू’ अभियान स्त्री या पुरुष के बारे में नहीं है। यह गलत पर सही की जीत के बारे में है। मेरा मानना है कि हमें इंसान के तौर पर किसी भी तरह के भेदभाव या उत्पीडन का सामना करने वाले हर व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह महिला बनाम पुरुष के बारे में नहीं है। इसे मुश्किल न बनाएं या न ही उस बहस में न उलझें।’

deepika padukone

रणबीर ने की उत्पीडन की निंदा
नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सीधे न बोलते हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह हर रूप में उत्पीडन की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उत्पीडन अपने आप में बस गलत है। किसी का भी उत्पीडऩ, महिला, पुरुष या अन्य व्यक्ति जिस किसी का भी उत्पीडन हुआ हो गलत है, चाहे कार्यस्थल पर हो, सार्वजनिक जगह पर, सड़क पर या फिर घर पर हो। यह गलत है।’

आने वाली फिल्में
बात करें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों की तो हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका ने फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के आठ महीने बाद मेघना गुलजार की फिल्म साइन की है जिसमें वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में नजर आंएगी। वहीं बात करें रणवीर की तो उनकी दो फिल्में ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय’ रिलीज होने वाली हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो