
Katrina kaif
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की सफलता के बाद से अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिर सुर्खियों में आ गई हैं। वहीं कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा के बाद अब कैटरीना के मन में भी जल्द शादी करने की तमन्ना है। बता दें कि कैटरीना की शादी का भी सबको इंतजार है। कैटरीना का नाम पहले सलमान से जुड़ा था। इसके बाद कैटरीना का नाम रणवीर कपूर से जुड़ा। रणवीर और कैटरीना की तो शादी की खबरें भी मीडिया में आने लगी थी।
लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए। रणवीर से अलग होने के बाद कैटरीना फिर से सलमान के साथ फिल्म में नजर आई। हांलांकि कैटरीना का बस चलता तो वह अब तक शादी कर चुकी होती। लेकिन अभी तक उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया है। एक साक्षात्कार में कैटरीना ने कहा था कि 33 साल की उम्र तक उन्हें शादी करके मम्मी बनना है। खबर है कि कैटरीना के दिल में अब एक बार फिर शादी करके दुल्हन बनने का अरमान जगने लगा है। हाल ही में कैटरीना कैफ अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी। इस पार्टी में पहुंची कैटरीना ने नई नवेली दुल्हन की तरह अपने हाथों और पैरों में आलता लगा रखा था।
कैटरीना के इस लुक को देखकर तो लग रहा है कि उनके मन में भी अब शादी के अरमान जाग रहे हैं। कैटरीना ने एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में कैटरीना के हाथों में आलता लगा दिख रहा है। हांलांकि कैटरीना को अभी तक शादी के लिए मिस्टर राइट नहीं मिला है। बता दें कि पहले सलमान और कैटरीना के रोमांस के किस्से भी काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब सलमान की लाइफ में रोमनियन ब्यूटी यूलिया वंतूर हैं। वहीं रणवीर और कैटरीना में अभी तक सुलह नहीं हुई है और ना ही इसके कोई आसार नजर आ रहे हैं। अब कैटरीना को अगर शादी करनी है तो उन्हें अपने लिए मिस्टर राइट तलाशना पड़ेगा।
Published on:
18 Jan 2018 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
