script21 साल की बाइक स्टंट राइडर Anam Hashim पर बनेगी फिल्म, Saumitra Singh करेंगे फिल्म का निर्देशन | Director Sumitra Singh is Going To Make A Film On A Female Bike Stunt | Patrika News

21 साल की बाइक स्टंट राइडर Anam Hashim पर बनेगी फिल्म, Saumitra Singh करेंगे फिल्म का निर्देशन

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2020 01:32:16 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

भारत की महिला स्टंट राइडर अनम हाशिम ( Bike Stunt Rider Anam Hashim ) पर बनने जा रही है फिल्म
निर्देशक सोमित्रा सिंह ( Director Saumitra Singh ) बनाएंगे फिल्म
स्कूटी और बाइक से तय करती हैं हज़ारों किलोमीटर का सफर

Film is going to be made on female female stunt

Film is going to be made on female female stunt

नई दिल्ली। फिल्म ‘अनम’ ( Anam ) से निर्देशक सोमित्र सिंह ( Director Sumitra Singh ) जल्द ही फीचर डेब्यू ( Feature Debut ) करने जा रहे हैं। वैसे तो सोमित्र पहले कई फिल्में बना चुके हैं। जिसमें शॉर्ट मूवी ‘द वॉलेट’ ( The Wallet ) और ‘पेनफुल प्राइड’ ( Painfull Pride ) के लिए उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया ( Honored with the award ) जा चुका है। सोमित्र ( Saumitra Upcoming Movie ) की आने वाली फिल्म ‘अनम’ एक स्पोटर्स स्टंट ( Anam Sports Stunt Movie ) पर आधारित होगी। जो भारत की पहली स्टंट फिल्म ( India’s First Stunt Movie ) भी होगी। फिल्म में अभी किरदारों को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।

anam_new.jpg

फिल्म ‘अनम’ के बारें में बात करें तो यह फिल्म रियल लाइफ ( Real Life Story ) पर आधारित है। अनम हाशिम ( Anam Hashim ) 21 साल की एक लड़की हैं। जो भारत की पहली महिला स्टंट राइडर ( India’s First Female Stunt Rider ) के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने महज 18 दिनों में 21 सौ किलोमीटर की दूरी को स्कूटी से तय कर लिया था। लगभग 18000 फीट की ऊंचाई पर भी वह अपनी स्कूटी से पहुंच चुकी हैं। उनका सपना है कि वह इसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड ( World Record ) कायम करें। उन्हें केवल बाइक चलाने का ही नहीं बल्कि बाइक ठीक करने का भी शौक रखती हैं। शौक को पूरा करते हुए कई बार अनम को गंभीर चोट भी लगी हैं। बावजूद इसके उन्होंने कभी भी राइडिंग (Her Dream is Bike Riding ) का सपना नहीं छोड़ा।

अनम की स्टोरी को सुनकर निर्देशक सोमित्र सिंह ( Excited About Making The Film ) भी फिल्म बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले वह अपनी कुछ शॉर्ट मूवीज़ ( Busy In Short Movies ) को लेकर काफी बिजी थे। लेकिन फिर भी वह अनम की स्टोरी पर काम करते रहे। उन्होंने फिल्म की स्क्रीप्ट को पढ़ लिया है। वह फिल्म पर जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो