
ये WEBSERIES होती ऑल टाइम हिट पर FREE DOWNLOAD ने किया बेडा गर्ग!
बॅालीवुड इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे डिजिटल की ओर रुख कर रही है। हाल में सनी लियोनी की बॅायोपिक ‘Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone’ रिलीज हुई है। इसी के साथ netflix पर सैफ अली खान की sacred games की सीरीज भी शुरू हो गई है। पर लगता है लोगों का एक्साइटमेंट इन सीरीज को देखने के लिए इतना बड़ गया है कि वह ‘Karenjit Kaur The Untold Story of Sunny Leone’ के free downloads in hd ढूंढ रहे हैं। इसी तरह सेफ अली खान की वेबसीरीज sacred games का भी episodes free downloads in hd लोग सर्च कर रहे हैं। हालांकि यह साइटें बंद करी जा रही हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें सनी लियोनी की बॅायोपिक डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इसी के साथ वेब सीरीज में 10 एपिसोड दिखाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं हर एपिसोड में क्या होगा खास...
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज बायोपिक होगी जिसमें खुद एक्टर ने अपनी ही बॅायोपिक में लीड किरदार अदा किया है। सनी जब वे 13 साल की थीं तब उनकी फैमिली कनाडा से लॉस एंजेल्स शिफ्ट हो गई थी। उस दौरान सनी काफी उदास हो गई थीं। क्योंकि वह लॉस एंजेल्स नहीं जाना चाहती थीं। उन्हें लगता था कि फिर उनके सारे दोस्त छूट जाएंगे। सनी ने इस कहानी में एक ऐसा मंजर भी जाला जब उनके पहले किस का जिक्र है। वे स्कूल के एक लड़के को किस करती है, जिसे उनके पिता जसपाल सिंह वोहरा देख लेते हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
इसके बाद वे लड़के के पिता को उसके हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देते हैं।सनी को उनके घरवाले और स्कूल फ्रेंड्स सनी या करणजीत नहीं, बल्कि गोगू कहकर बुलाया करते हैं। सनी लियोनी अपने माता पिता पर डिपेंड नहीं रहना चाहती थीं। वह खुद पैसे कमाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने जूस बेचा, घर-घर अखबार डाले और भी कई अलग-अलग तरह के प्रोफेशन किए।
Updated on:
16 Aug 2018 12:06 pm
Published on:
28 Jul 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
