scriptGadar 2 Vs OMG 2 beats Gadar 2 just 24 hours sunny deol akshay kumar A | Gadar 2 Vs OMG 2: रिलीज के 24 घंटे पहले ही गदर 2 के सामने ढेर हुई OMG 2, बुकिंग में जमीन-आसमान का फर्क | Patrika News

Gadar 2 Vs OMG 2: रिलीज के 24 घंटे पहले ही गदर 2 के सामने ढेर हुई OMG 2, बुकिंग में जमीन-आसमान का फर्क

locationमुंबईPublished: Aug 10, 2023 01:43:52 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Gadar 2 Vs OMG 2: ओएमजी 2 और गदर 2 की रिलीज में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है और एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है।

akshay_kuamr_and_sunny_deol.jpg
OMG 2 से गदर 2 एडवांस बुकिंग में आगे निकली चुकी है 11 अगस्त को हो रही रिलीज
Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गदर 2’ और 'ओएमजी 2' कल यानी 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है यानी शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म के बीच टक्कर होने वाली है। दोनों एक्टर्स के फैन ने कमर कस ली है दोनों हीरों में से किसे पहले दिन ज्यादा प्यार मिलेगा ये देखने लायक होगा। एडवांस बुकिंग के आकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि अक्षय को पछाड़ते हुए सनी उनसे आगे निकल गए हैं। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा आज ही बाहर आ गया है। आइए जानते हैं रिलीज से 24 घंटे पहले दोनों फिल्मों की कितनी एडवांस बुकिंग हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.