इस एक्ट्रेस ने खराब कर दी थी शाहरुख और गौरी की सुहागरात
नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 01:58:53 pm
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी पॉवर कपल की बात की जाती है, तो उसमें इंडस्ट्री के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान और उनकी लविंग वाइफ गौरी खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। दोनों ने अपनी क्यूट केमिस्ट्री के जरिए लाखों-करोड़ों कपल्स को इंस्पायर किया है। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिन्होनें इन दोनों की सुहागरात को खराब कर दिया था।


इस एक्ट्रेस ने खराब कर दी थी शाहरुख और गौरी की सुहागरात
शाहरुख और गौरी 25 अक्टूबर 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की पहली मुलाकात से लेकर तीन बार शादी करने तक, कपल से जुड़ी कहानियां फैंस मजे से पढ़ते हैं। लेकिन आप शायद ही शाहरुख और गौरी खान की सुहागरात से जुड़ा किस्सा जानते होंगे। दोनों की पहली रात एक्ट्रेस हेमा मालिनी की वजह से बर्बाद हो गई थी और इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान भी एक इंटरव्यू में कर चुके हैं।