
hrithik roshan
बॅालीवुड के डॅास सैंसेशन ऋतिक रोशन का करियर इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। एक के बाद एक फ्लॅाप फिल्मों के बाद अब ऋतिक अब सोच समझकर अपने करियर ग्राफ को सुधारने में लगे हैं। बता दें इन दिनों वे बिहार में 'सुपर 30' चलाने वाले आनंद कुमार पर बनने जा रही बॅायोपिक की तैयारियों में जुटे हैं। इसी के चलते वे जीतोड़ मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं।
सुनने में आया है कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपने बिहारी एक्सेंट पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे रितिक बड़ी शिद्दत से बिहारी एक्सेंट में बात करने की कोशिश कर रहे हैं।आनंद का किरदार निभाने के लिए रितिक रोशन बिहारी एक्सेंट सीख रहे हैं। वे एक भाषा कोच के जरिए भोजपुरी सीख रहे हैं। हर दिन रितिक दो घंटे तक इसकी प्रेकटिस करते हैं।
बता दें इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विकास बहल कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म के बारे में जब आनंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की,-मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म में ऋतिक मेरा किरदार निभाएंगे। वह मेरे किरदार के लिए सबसे अच्छे रहेंगे. वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के कारण वह लोगों के लिए इंस्पायरिंग भी हैं। मुझे लगता है कि वह बड़े पर्दे पर मेरे जीवन से जुड़ी भावनात्मक गहराई लेकर आएंगे। मैं ऋतिक को आनंद कुमार के रूप में देखने के लिए उतसाहित हूं।
साथ ही आनंद ने निर्देशक विकास बहल के बारे में बताते हुए कहा की,- मुझे विकास पर भरोसा है कि वह मेरे बारे में एक भावनात्म फिल्म बनाएंगे और दिखाएंगे कि मैंने कितने प्रयास किए हैं।
कहना गलत नहीं होगा की इन दिनों ऋतिका का करियर ग्राफ कुछ ठीक नहीं चल रहा। कुछ वक्त पहले ही उनकी फिल्म काबिल बॅाक्स ऑफिस पर रिलीज हुई लेकिन वे बड़े पर्दे पर कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। उम्मीद करते है की ऋतिक की फिल्म सुपर ३० बॅाक्स ऑफिस पर उनकी खोई हुई पहचान वापस लाने में कामयाबी हासिल करे। वैसे भी ऋतिक हमेशा ही अपनी फ्लॅाप फिल्मों के बाद एक सुपरहिट फिल्म से कमबैक कर ही लेते हैं।
Published on:
07 Jan 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
