scriptJawan box office collection day 31 fifth saturday shahrukh khan jawan | Jawan Box Office Collection: 'जवान' की शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर आंधी, 31वें दिन कलेक्शन ने मारी दहाड़ | Patrika News

Jawan Box Office Collection: 'जवान' की शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर आंधी, 31वें दिन कलेक्शन ने मारी दहाड़

locationमुंबईPublished: Oct 08, 2023 08:36:02 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office Collection Day 31: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर 'जवान' का तूफान आ गया है जवान ने रिलीज के 31वें दिन खिड़की तोड़ कमाई कर डाली है।

Jawan box office collection day 31 fifth saturday shahrukh khan jawan ott release november violent collection
शाहरुख खान की जवान नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है
Box Office Collection: शनिवार यानी 7 अक्टूबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं वही हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) और फुकरे 3 (Fukrey 3) का क्रेज जवान से ज्यादा हो गया है पर फिर भी जवान हर मुश्किल का सामना एक जवान के रुप में ही कर रही है और इस वीकेंड की शुरूआत काफी अच्छी रही है फिल्म ने छ ही दिनों में जवान ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी, नवंबर के पहले हफ्ते में आप जवान अपने फोन पर ही देख पाएंगे। अब बता दें Sacnilk ने ट्रेड के एनालिसिस से शनिवारकी यानी 7 अक्टूबर 31वें दिन की जवान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं जवान ने 11000 करोड़ के क्लब में जबरदस्त एंट्री मार ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.