24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए वरुण धवन की भतीजी से जो सोशल मीडिया पर अपनी HOT तस्वीरों से हो रही हैं पॅापुलर

मिलिए वरुण धवन की भतीजी से जो सोशल मीडिया पर अपनी HOT तस्वीरों से हो रही हैं पॅापुलर

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 05, 2017

varun dhawan with neice anjini dhawan

varun dhawan with neice anjini dhawan

यूं तो धवन फैमली में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। जैसा की हम सब जानते हैं डेविड धवन डायरेक्टर हैं,और उनके बेटे वरुण धवन अब बॉलीवुड के स्टार बन चुकें है। डेविड धवन के भाई अनिल धवन ने कई फिल्मों में लीड किरदार निभाया है। लेकिन क्या आप जानते है की धवन परिवार में एक एसा भी शक्स है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें ये धवन खानदान की बेटी हैं और रिश्ते में वरुण धवन की भतीजी लगती हैं।

जी हाँ, ये कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन हैं। अंजिनी धवन वरुण धवन के बड़े पापा अनिल धवन की पोती हैं। यानी वरुण धवन के बड़े भाई सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। बता दें 17 साल की अंजिनी अभी इन दिनों अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। लेकिन अभी से ही उन्होंने अपनी हॅाट फोटोड से सोशल मीडिया पर बवाल कर रखा है। जी हाँ,इन दिनों अंजिनी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी तस्वीरों के देखकर एसा लगता है की वे जल्द ही बॅालीवुड में एन्ट्री लेने वाली हैं। बता दें अंजिनी को मॉडलिंग और एक्टिंग का काफी शौक है। इन दिनों वे इंस्ट्रग्राम की क्वीन बन चुकी है । इस वक्त उनके इंस्टाग्राम पर 24,000 फॅालोअर्स हैं। अपनी हॉट अदाओं और सेक्सी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर अंजिनी का क्रेज़ है। कहा जा सकता है की वे आने वाले बॅालीवुड इंडस्ट्री का फ्यूचर हैं।

हाल में वरुण धवन की फिल्म जुड़वा २ रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरूण के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी लीड किरदार निभाती नजर आईं। बता दें रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 77.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म जुड़वा 2 दरअसल सलमान की फिल्म जुड़वा का रीमेक है। इस फिल्म में दो भाईयों के बीच एक जैनेटिक कनेक्शन है जिसकी वजह से एक मार खाता है तो दूसरे को लगती है। फिल्म में कॅामेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। सबसे मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में टन टना टन और उंची है बिल्डिंग जैसे मशहूर गाने डाले गए हैं जो की पहली फिल्म की याद दिलाते हैं।