27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO VIRAL: तो क्या एक बार फिर साथ फिल्म कर रहे हैं वरुण और आलिया, जाने पूरी खबर

PHOTO VIRAL: तो क्या एक बार फिर साथ फिल्म कर रहे हैं वरुण और आलिया, जाने पूरी खबर

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 04, 2017

alia bhatt and varun dhawan

alia bhatt and varun dhawan

बॅालीवुड इंडसट्री में आज अगर कोई शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को टक्कर दे सकता है तो वो है आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी। इन दोनों की क्यूट जोड़ी का नाम वारिया रखा गया है। दोनों ने अब तक ३ फिल्में साथ की हैं और जिसमें भी वे साथ दिखे वो फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई। कहना गलत नहीं होगा की इन दोनों की कैमिस्ट्री का जवाब नहीं।

वारिया के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। बता दें एक बार फिर आलिया और वरुण धवन साथ दिखने वाले हैं। लेकिन बता दें ये दोनों किसी मूवी में नहीं बल्कि एक एड में साथ काम करने वाले हैं। हाल में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की जिसमें ये दोनों लव बर्डस अवकार में दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर पर वरुण धवन ने कैप्शन डाला,-बैक ऑन सेट विद धर्मा एंड आलिया भट्ट।

इस तस्वीर में वरुण काउबॉय लुक में वहीं आलिया रेड कलर के गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी रोमियो जूलियेट से कम नहीं लग रही थी।

Back on set with #dharma and @aliaabhatt. 4.0

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें वरुण और आलिया ने साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी।इसके बाद वे 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ काम करते नजर आए।

अगर वरुण और आलिया के करियर की बात की जाए तो हाल में वरुण धवन की फिल्म जुड़वा २ रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरूण के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी लीड किरदार निभाती नजर आईं। बता दें रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 77.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अगर आलिया की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राजी के शूट्स में व्यस्त हैं। इस फिल्म के बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म ड्रेगन के शूटिंग शुरु करने वाली हैं।