11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबीर बेदी ने बताया परवीन बॉबी थी मानसिक रोगी, बोले- उन्हें डर था कि…

Kabir Bedi React Parveen Bobby Relationship: एक्टर कबीर बेदी ने पहली बार अपने सालों पुराने प्यार परवीन बॉबी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

2 min read
Google source verification
Kabir Bedi big revealed Parveen Bobby Relationship

Kabir Bedi big revealed Parveen Bobby Relationship

Kabir Bedi React Parveen Bobby Relationship: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने सालों बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने और एक्ट्रेस परवीन बॉबी के रिश्ते का सच बताया है। कबीर बेदी ने बताया कि आखिर क्या हुआ था जो एक दूसरे से इतना प्यार करने वाले कपल अचानक अलग हो गए। अब ऐसे में सालों बाद कबीर बेदी ने अपना रिश्ता टूटने का दर्द जो झेला है वो अपने फैंस को बताया है। कबीर बेदी ने बताया कि परवीन बाबी का उनके साथ रिश्ता टूटने का असली कारण उनका मानसिक तनाव और असुरक्षा थी। इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर कोई हैरान हो रहा है।

कबीर सिंह ने परवीन बॉबी और अपने टूटे रिश्ते का बताया सच (Kabir Bedi React Parveen Bobby Relationship)

कबीर बेदी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे। 78 साल के कबीर 4 शादियां कर चुके हैं। अपनी शादियों की तरह वह परवीन बॉबी के साथ अपनी रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। कबीर बेदी और परवीन बॉबी दोनों अलग हुए तो खबरें सामने आईं कि कबीर बेदी ने परवीन बॉबी का दिल तोड़ा, जिसके बाद परवीन बॉबी की दिमागी हालत खराब हो गई। अब सालों बाद डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में पहली बार कबीर बेदी ने अपने रिश्ते का सच बताया, उन्होंने कहा, “मैंने परवीन को नहीं छोड़ा बल्कि परवीन ने मुझे छोड़ा था और ये रिश्ता खत्म कर लिया था। परवीन बाबी डिप्रेशन और मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं और इसका तनाव उनके निजी जिंदगी पर भी असर डाल रहा था। परवीन ने कई बार अपने डर और चिंताओं को मेरे सामने व्यक्त किया था।"

यह भी पढ़ें : Abhishek Bachchan ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर दिया बयान, बोले- किसी के लिए जगह…

कबीर सिंह ने बताया कैसे हुए थे वो और परवीन बॉबी अलग

कबीर बेदी ने आगे बताया, “मैं और परवीन साथ में इटली गए थे, जब वह अपने करियर में आगे बढ़ रही थी, खासकर टेलीविजन सीरीज ‘संडोकन’ में उनका रोल लोगों को बेहद पसंद आ रहा था। वह वहां भी ठीक हालत में नहीं थी। वहीं, लंदन में रहते हुए मैंने देखा कि परवीन की हालत बिगड़ रही है। मैं देख सकता था कि उसकी हालत हर दिन खराब हो रही थी। मैंने उससे कहा कि तुम्हें इलाज कराना चाहिए। लेकिन वो इलाज के लिए नहीं मानी।

मुझे ये बात पता थी कि अगर उसने इलाज नहीं करवाया, तो उसकी हालत और भी खराब हो सकती है और इसी वजह से उसने मुझसे हम अलग होने का फैसला किया।” उसे हमेशा यही डर रहता था कि मैं उसे इलाज के लिए बोलूंगा। जो वह कभी नहीं करवाना चाहती थी। कबीर ने परवीन बाबी की एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक शानदार एक्ट्रेस थीं, उनका बॉलीवुड में एक अहम योगदान रहा है। मैं आज भी परवीन बॉबी को याद करता हूं।