scriptतनुश्री के बाद एक और यौन शोषण का मामला: कंगना ने किए ‘क्वीन के डायरेक्टर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे | Kangana Ranaut Accuses Queen Director Vikas Bahl Of Sexual harassment | Patrika News

तनुश्री के बाद एक और यौन शोषण का मामला: कंगना ने किए ‘क्वीन के डायरेक्टर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे

locationमुंबईPublished: Oct 07, 2018 11:30:26 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

कंगना ने बताया, ‘विकास जब भी पब्लिक में मिलते थे तो मुझे गले लगाते थे तो वह अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

अभी बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर का मुद्दा ठंडा भी नहीं हुआ है। वहीं अब और इसी तरह का मामला सामने आया है। बता दें कि तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो कि सुर्खियों में चल रहे हैं। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने विकास बहल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल 2015 में फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशन टूर के दौरान क्रू का हिस्सा रही एक महिला ने विकास बहल पर आरोप लगाया है कि बहल ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। अब इस मामले में कंगना रानौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विकास यौन जीवन की बातें शेयर करता था:
दरअसल कंगना रनौत ने अंग्रेजी अखबार इंडिया टूडे को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं उस महिला की बात पर पूरा विश्वास करती हूं।’ कंगना ने बताया कि वर्ष 2014 में फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग के दौरान शादीशुदा थे और वह अक्सर मुझसे अपने पार्टनर के साथ यौन जीवन की बातें शेयर किया करते थे।

तनुश्री के बाद एक और यौन शोषण का मामला: कंगना ने किए 'क्वीन के डायरेक्टर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे

वह मुझे कसकर पकड़ लेते थे और मेरे बालों को सूंघते थे:
कंगना ने साक्षात्कार में बताया, ‘विकास जब भी पब्लिक में मिलते थे तो मुझे गले लगाते थे तो वह अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते। वह मुझे कसकर पकड़े रहते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उनसे दूर होने के लिए पूरी ताकत लगा देनी पड़ती थी। वह कहते थे कि, मुझे तुम्हारी खुशबू पसंद है।’

तनुश्री के बाद एक और यौन शोषण का मामला: कंगना ने किए 'क्वीन के डायरेक्टर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे

मैं उस लड़की पर विश्वास करती हूं:
कंगना ने कहा, ‘मैं कह सकती थी कि उनके साथ कुछ तो गलत है। मैं इस लड़की पर विश्वास करती हूं। लेकिन यह काफी दुखद है कि फैंटम कंपनी बंद होने के बाद अब कई लोग विकास बहल पर हमला कर रहे हैं। उस लड़की ने बहुत पहले मदद मांगी थी, लेकिन उस समय उसकी कहानी मार दी गई, लेकिन मैं उसका हमेशा समर्थन करती रही। यह काफी हैरानी भरा है कि कैसे फैंटम के बंद होते ही कई लोगों में विकास पर हमला करने और उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत आ गई है।’

सही समय पर कदम उठा लेना चाहिए:
कंगना ने कहा,’शक्तिविहीन व्यक्ति पर हमला करने से कुछ नहीं होने वाला है। या तो हमें सही समय पर कदम उठा लेना चाहिए या कुछ नहीं करना चाहिए। अवसरवादी न बनें। कम से कम हमें इस बारे में तो स्वीकार लेना चाहिए। सिर्फ चुनिंदा मौकों पर गुस्सा दिखाना एक मनोरंजन और गॉसिप का टॉपिक बनकर रह जाएगा और कुछ नहीं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो