1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kashmera Shah Accident: कश्मीरा शाह का हुआ भयानक एक्सीडेंट, खून से लथपथ कपड़ा आया सामने

Kashmera Shah Accident: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को लेकर बड़ी खबर आई है। उनका दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है।

2 min read
Google source verification
Kashmera Shah Accident

Kashmera Shah Accident

Kashmera Shah Accident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के परिवार पर इन दिनों कई परेशानियां छाई हुई हैं। पहले खुद उन्हें पैर में गोली लगी। इसके बाद उनकी बहू यानी उनके भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया है। उनके एक्सीडेंट की फोटो सामने आई है। खुद कश्मीरा ने अपने साथ हुए हादसे की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। हर कोई इसे देखकर काफी डर गया है। सोशल मीडिया पर फैंस उनसे उनकी हालत और सेहत के बारे में पूछ रहे हैं।

कश्मीर शाह का हुआ भयानक एक्सीडेंट (Kashmera Shah Accident)

कश्मीर शाह का एक्सीडेंट LA यानी लॉस एंजिल्स में हुआ है। वह इन दिनों भारत में नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ वहीं थीं। कुछ समय पहले उनके दोनों बेटे अपने पिता कृष्णा अभिषेक के साथ भारत आ गए थे। ऐसे में कश्मीर शाह ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक खून से लथपथ कपड़ा और कुछ कैप्शन लिखा। उन्होंने कहा, “मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था। छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।' कृष्णा अभिषेक के साथ-साथ उन्होंने दोनों बेटों का नाम भी लिखा।

यह भी पढ़ें : अर्जुन से अलग होकर Malaika Arora को मिला नया हमसफर? वीडियो देख फैंस बोले- ब्रेकअप के बाद…

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी किया पत्नी की पोस्ट पर कमेंट (Krushna Abhishek Wife Kashmera Shah)

कश्मीरा शाह के इस पोस्ट के बाद उनके फ्रेंड्स भी उनका हालचाल पूछने लगे। राजेश खट्टर ने पूछा, “हे भगवान, क्या हुआ कैश? उम्मीद है कि सब अच्छा होगा।” कश्मीर के पति कृष्णा अभिषेक ने लिखा, “भगवान की कृपा से तुम अब ठीक हो।” किश्वर मर्चेंट ने लिखा, “हे भगवान, आप ठीक हो?” दीपशिखा नागपाल ने लिखा, “ये क्या??? तुम वापस आओ जल्दी।” पूजा भट्ट ने लिखा, “क्या हुआ है कैश? वहां तुम्हारी देखभाल हो रही है?” तनाज ईरानी ने कहा, 'हे भगवान ये तो बहुत ही डरावना है। उम्मीद करती हूं कि तुम अब ठीक होगी।'