8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा करेंगे बिग स्क्रीन पर कमबैक, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ पर आया ये लेटेस्ट अपडेट

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल बन रहा है। इसका लेटेस्ट अपडेट जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Update Kapil Sharma returns to big screen with this movie

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Update: 2015 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित ‘किस किसको प्यार करूं’ से बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की शुरुआत की। फिल्म ने भारत में 43 करोड़ रुपये कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। अब 9 साल बाद इसका सीक्वल बन रहा है।

कपिल शर्मा की कमबैक मूवी

खबर है कि जाने-माने हास्य कलाकार कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में काम करते नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान ‘किस किसको प्यार करूं’ का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: TMKOC: गोली के बाद क्या भिड़े ने भी छोड़ दिया तारक मेहता शो? मंदार चंदवादकर ने बताई सच्चाई

कब शुरू होगी शूटिंग

इस फ़िल्म में कपिल शर्मा काम करते नजर आ सकते हैं। इस साल के अंत से शूटिंग शुरू हो सकती है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित करेंगे। अब्बास मस्तान फिल्म की क्रिएटिव साइड संभालेंगे। पहले पार्ट की तरह ही कई अभिनेत्री इसका हिस्सा होंगी।

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री-2’ की कमाई पर ब्रेक लगाने आ रही है 12 साल पुरानी मूवी, लोग आज भी हैं फैन, इस दिन होगी रिलीज

किस किसको प्यार करूं पार्ट 2

मूवी के लिए एक्ट्रेस की कास्टिंग चल रही है और पहले भाग की तरह इसमें भी कई अभिनेत्रियां होंगी। एक करीबी सूत्र ने कहा- "निर्माता कपिल शर्मा के साथ फिल्म का नेतृत्व करने के लिए कई अभिनेत्रियों को कास्ट करना चाहते हैं। फिल्म एक कैपर होगी, जिसमें संघर्ष के केंद्र में लड़का होगा।"