
केआरके और मीका सिंह
Mika Singh VS KRK: सिंगर मीका सिंह और कमाल राशिद खान (KRK) के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता जा रहा है। कुछ दिनों पहले KRK ने एक वीडियो में मीका पर निशाना साधा, जिसके जवाब में मीका ने खुलकर बयान दिया कि वो KRK को थप्पड़ मारेंगे अगर अगली बार सामने मिले।
यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा से बातचीत में मीका ने कहा कि उन्होंने नए साल पर KRK को कॉल किया। मीका ने कहा-“मैंने उसे हैप्पी न्यू ईयर इसलिए पहले कहा ताकि पता चल सके कि वो अपने परिवार के साथ तो नहीं है। फिर मैंने कहा, ‘गधे, तूने फिर से मुझे गालियां दी हैं। तू पागल है क्या?’ मैंने कहा, मैं तुझसे प्यार करता हूं, लेकिन अगली बार जब तू मुंबई आएगा, तुझे थप्पड़ जरूर पड़ेगा। मीडिया के सामने हो या अकेले, मैं तुझे तेरी गलती बताऊंगा।”
इस पर केआरके ने कुछ नहीं कहा, सिर्फ बोला-"हैप्पी न्यू ईयर भाई।"
इससे पहले एक इंटरव्यू में मीका ने बताया कि वो और हनी सिंह दुबई में केआरके के घर गए थे। KRK ने हनी सिंह पर कुछ टिप्पणी की थी, जिससे वो नाराज थे। मीका ने कहा-“मैंने हनी से कहा, चलो ऐसे दिखाते हैं जैसे हम नशे में हैं। KRK गाली देगा, फिर तू जो चाहे कर लेना। हमने बहुत बदतमीजी की। अगली सुबह KRK ने कहा कि तुम लोगों ने बहुत गलत किया। मैंने जवाब दिया कि मुझे कुछ याद नहीं, मैं नशे में था।”
इसके बाद केआरके ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया और कहा- “मीका गधा है। अनपढ़ है, फिर भी खुद को सिंगर कहता है। वो दुबई आया, मुझे कॉल करता रहा, लेकिन मिलने नहीं आया। कहता है मैं उसे किडनैप कर लूंगा! भला इस लूजर को किडनैप करके मुझे क्या मिलेगा?”
इसके बाद से ही दोनों के बीच ये विवाद शुरू हो गया, अब देखना है के KRK इस पर क्या कहते हैं।
Published on:
12 May 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
