26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुंचीं राखी सावंत, फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर लगीं रोने

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बहुत पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। अब राखी सावंत ने भी अपनी मां के साथ इस फिल्म को देख लिया है। मूवी देखने के बाद राखी बहुत इमोशनल नजर आईं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 18, 2022

मां को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंचीं राखी सावंत, फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर लगीं रोने

मां को लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंचीं राखी सावंत, फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर लगीं रोने

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दबरदस्त रिव्यूज लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी दे रहे हैं। बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत भी फिल्म देखने अपनी मां के साथ पहुंचीं। फिल्म देखने के पहले उनके सुर बदले हुए थे, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनका ऐसा हृदय-परिवर्तन हुआ कि फूट-फूटकर रोने लगी। वह अपने आंसूओं को रोक नहीं पाईं।

यह फिल्म देखने वह अपनी मां के साथ गई थीं, लेकिन जब सिनेमा हॉल से बाहर निकलीं तो रोते-रोते उनका बुरा हाल था। राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें उनकी मां भी फिल्म देखने के बाद का अपना रिऐक्शंस दे रही हैं।

राखी सावंत की मां व्हील चेयर पर बैठी होती हैं। इसी बीच फैन्स राखी सावंत को घेर लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं। राखी सभी के साथ प्यार से फोटो खिंचाती हैं। मूवी देखने पहुंचीं राखी ने लाइट पर्पल कलर का कुर्ता और पैजामा पहना हुआ था। पपराजी से बात करती हुए वह कहती हैं, 'बॉलीवुड में बहुत अच्छे लोग हैं। बड़ा दिल रखने वाले डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स हैं। बॉलीवुड को बदनाम ना करें। कुछ लोग बहती गंगा में अपना हाथ धोने की कोशिश करते हैं तो कृपया बॉलीवुड को बदनाम ना करें। बॉलीवुड हमेशा सब के तकलीफ में खड़ा रहता है।'

फिल्म के बारे में बात करते हुए पहले तो राखी काफी नॉर्मल नजर आईं। हंस कर बता रहीं थीं, लेकिन जैसी ही उन्होंने फिल्म के बारे में बताना शुरू किया उनके आंसू निकलने लगे। वह कहती हैं, मैं कहां हंसते हुए गई थी, रोते हुए बाहर आई हूं। लेकिन अच्छा हुआ कि सच्चाई बाहर आई। कहते कहते राखी फूट-फूटकर रोने लगीं।

फिल्म को लेकर वो कहती हैं, "मैं कहां हंसते हुए गई थी, रोते हुए बाहर आई हूं। लेकिन अच्छा हुआ कि सच्चाई बाहर आई। अभी कश्मीर आजाद है, कोई भी जा सकता है। हमें तो बचपन से पता ही नहीं था रियल कश्मीर की स्टोरी, आज पता चली है।"

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को हाउस वाइफ बनाना चाहता था ये एक्टर, एक्ट्रेस ने ठुकरा दी शादी तो आजीवन रह गया कुंवारा

इसके बाद राखी अपनी मां से भी फिल्म के लिए अपनी रिएक्शन देने को कहती हैं। उनती मां ने कहा, "मैं तो एकदम ठंडी पड़ गई। मेरा बीपी लो हो गया, कितना सहा है इन लोगों ने।"

राखी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का एक पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्होंने सभी से सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने की गुजारिश की।

आपको बताते चलें, इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत, अक्षय कुमार, वरुण धवन, आर माधवन, यामी गौतम, आदित्य धर सहित कई सेलेब्स ने फिल्म की सराहना की है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर, भाषा सुंबली, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद के पहनावे को लेकर एक महिला ने मुस्लिम नेताओं से की लगाम कसने की अपील, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब