Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला हिरण मामला: राखी सावंत बोली, मामला कुछ और ही है,सलमान को फंसाया..

सलमान के लिए कोई जेल बनी ही नहीं है। उनको कोई जेल कैद करके नहीं रख सकता।

2 min read
Google source verification
salman khan and rakhi sawant

salman khan and rakhi sawant

मुंबई। बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान को काला हिरण शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है। सलमान को अभी जोधपुर जेल में रखा गया है। उनके वकील लगातार उनकी बेल को लेकर कानूनी दांवपेंच खेल रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके बेल पर फैसले केा शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। उनको सजा मिलने के साथ ही बॉलीवुड के तमाम स्टार्स उनके सपोर्ट में आए और अपनी प्रातिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। राखी ने कहा कि सलमान के लिए कोई जेल बनी ही नहीं है। उनको फंसाया जा रहा है। राखी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की एक वीडियो में कही है। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

उनके लिए कोई जेल बनी ही नहीं:
ड्रामा क्वीन राखी ने कहा, 'सलमान को फंसाया जा रहा है। उनके लिए कोई जेल बनी ही नहीं है। उनको कोई जेल कैद करके नहीं रख सकता। सलमान खान को कोई जेल में डाल नहीं सकता।'

बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक पार्टीज हैं सपोर्ट में:
राखी ने कहा, 'पूरा बॉलीवुड सलमान खान के साथ खड़ा है तो वहीं राजनीतिक पार्टीज से भी लोग सलमान खान के समर्थन में हैं। हां, लेकिन डेट के चक्कर तो चलते ही रहते हैं।'

काले हिरण का मामला नहीं कुछ और ही है:
राखी ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि सलमान खान को सभी ने मिलकर फंसाया है। मुझे तो ऐसा लगता है कि यह कोई काले हिरण के शिकार का मामला है ही नहीं, यह मामला कुछ और है जो हमें अभी तक समझ नहीं आ रहा है।'

वायरल हो रहा है वीडियो:
बता दें कि सलमान खान के सपोर्ट में जो वीडियो राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है वह तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महज 17 घंटों में 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि सलमान खान के जैसा कोई अन्य अभिनेता है। वह चैरिटी के कई सारे काम करते हैं।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हां, मामला तो कुछ और ही है।'