21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर आलिया के वेस्टर्न नहीं बल्कि देसी लुक्स के हैं दीवाने,तस्वीरो में दिखा खास अंदाज

आलिया भट्ट के देसी लुक्स पर फिदा हैं रणबीर आलिया भट्ट की स्टाइलिश तस्वीरें हो रही हैं वायरल

2 min read
Google source verification
alia_bhatt.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बना चुकी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ना केवल एक एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है, बल्कि उनकी अदाकारी के साथ उनका स्टाइलिश लुक भी रणबीर के साथ साथ उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले साल 2012 में आई फ़िल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से बॉलीवुड में डेव्यू करके आज ऐसे मुकाम पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहुँच गईं है कि इंडस्ट्री में उनकी हर एक्टीविटी खास मायने रखती है, वैसे "गली ब्वॉय" और "राजी" जैसी फिल्मों के बाद तो आलिया का सिक्का चले लगा है। इन सबमे खास है आलिया का ड्रेसिंग सेंस, जो उनके पूरे व्यक्तित्व को उजागर करता है। आलिया के इन लुक्स के केवल रणबीर ही नहीं बल्की उनके फैन्स भी दीवाने हैं।

View this post on Instagram

⭐️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

पेस्टल पिंक लहंगा

बॉलीवुड के पसंदीदा डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया गया पेस्टल पिंक के साथ ग्रीन लहंगा पहनने पर तो आलिया के लुक पर चार चांद लगता नज़र आता है। लाइट मेकअप और नेचरल लिपकलर के साथ मांग का टीका आलिया की खूबसूरती को और उभरता है।

View this post on Instagram

14M love for #GharMorePardesiya🌞💃

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

साड़ी में शानदार लुक

आलिया को ज़्यादातर देसी ऑउटफिट में देखा जाता है, उन्हें तड़क-भड़क से ज्यादा देसी अंदाज में रहना पसंद है, ये उनकी ड्रेसिंग सेंस बताती है, लेकिन देसी अंदाज़ भी आलिया का कमाल का होता है। साड़ी की बात करें तो आलिया सिंपल के साथ शोवर स्ट्राइप्ड सड़ी, साथ में नैचरल मेकअप और माथे पर डार्क ब्लैक बिंदी में देखते ही बनती हैं।

View this post on Instagram

Sabyasachi 💚

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

मॉडर्न साड़ी

दूसरे ऑउटफिट के मुकाबले साड़ी में हेयरस्टाइल खास मायने रखता है, आलिया इसका भी भरपूर ध्यान रखती हैं। डार्क मेकअप तो आलिया को ऐसा लगता है पसंद ही नहीं है। तभी तो आलिया का लुक हर मौके पर खास नज़र आता है।

View this post on Instagram

ब्राइड्ज़ मेड💙

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

ब्लू है तो बहार है

मॉडर्न ड्रेस हो या फिर प्योर देसी अवतार आलिया हर आउटफिट के कॉम्बीनेशन को बाखूबी जानती हैं। आलिया के इस ब्लू साड़ी को तो हर फंग्शन में सभी कैरी करना चाहती हैं, क्योंकि इस साड़ी के साथ हैवी जूलरी को भी अपनाया जा सकता है।

बनारसी साड़ी है बिंदास

संबंधित खबरें

दुनियाभर में बनारसी साड़ी मशहूर है, लेकिन बनारसी साड़ी के ओवर वेट से दिक्कत होती है, पर आलिया यहां भी हैं आगे, गोल्डन वर्क के साथ रेड की बजाय पिंक बनारसी साड़ी का कॉम्बीनेशन आलिया के इस लुक को और भी निखार रहा है, आलिया ने यह पहन कर बता दिया है कि वेडिंग सीजन के लिए ये कॉम्बीनेशन है परफेक्ट। हां साथ में स्मोकी आईज का ज़रूर रखें ध्यान। अब बचता है इस साड़ी में हेयरस्टाइल, तो ये सीखें आलिया से।