scriptRaveena Tondon attempted suicide to get Ajay Devgn | Ajay Devgn को पाने के लिए Raveena Tondon ने की थी सुसाइड की कोशिश! एक्टर ने कहा था - 'उसे दिमागी इलाज की जरूरत...' | Patrika News

Ajay Devgn को पाने के लिए Raveena Tondon ने की थी सुसाइड की कोशिश! एक्टर ने कहा था - 'उसे दिमागी इलाज की जरूरत...'

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2022 03:22:04 pm

Submitted by:

Vandana Saini

अपने हुस्न और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक ऐसा किस्सा है, जो आज भी असुना है और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) से जुड़ा है, जिसको लेकर एक्टर ने कहा था कि 'उसे दिमाग का इलाज करवाना चाहिए'।

Ajay Devgn को पाने के लिए Raveena Tondon ने की थी सुसाइड की कोशिश
Ajay Devgn को पाने के लिए Raveena Tondon ने की थी सुसाइड की कोशिश
90 के दशक की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्होंने कई बड़े और सुरस्टार्स के साथ काम किया है। इतना ही नहीं उस दौर में रवीना हर दूसरी फिल्म में नजर आया करती थीं। हर निर्मात-निर्देशक उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था। उस दौर में रवीना बेहद चुलबुली हुआ करती थीं। साथ ही उनका नाम उस दौर के कई स्टार्स के साथ भी जुड़ चुका है। उन्हीं मे से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम भी शामिल है। बताया जाता है कि उनका पाने के लिए एक्ट्रेस ने आत्महत्या तक की कोशिश की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.