scriptSatish Kaushik Death is Planned Murder for 15 Crores, Claims Bussinesss Man Wife | सतीश कौशिक को 15 करोड़ के लिए मेरे पति ने मारा है, महिला का सनसनीखेज खुलासा | Patrika News

सतीश कौशिक को 15 करोड़ के लिए मेरे पति ने मारा है, महिला का सनसनीखेज खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 03:00:03 pm

Satish Kaushik Death Reason: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक-अभिनेता सतीश कौशिक की मौत सामान्य नहीं बल्कि साजिशन कत्ल थी! दिल्ली के एक बिजनेसमैन की पत्नी ने खुद थाने में जाकर इस बात का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक की हत्या की है और इसके पीछे की वजह पैसे का लेनदेन है।

satish_kaushik.jpg
Satish Kaushik
Satish Kaushik Death: बॉलीवुड निर्देशक-अभिनेता सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। हालाँकि, अब इस मामले में एक नाटकीय मोड़ सामने आया है और सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्ली में एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके आधार पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन अब इस महिला के आरोप ने पूरे मामले को हत्या का रूप दे दिया है। इस महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक की 15 करोड़ रुपये के लिए हत्या की है। यह रकम दुबई में बिजनेस के लिए सतीश कौशिक से लिए गए थे। महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि सतीश कौशिक अपने पैसे वापस मांग रहा थे, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। उसने आरोप लगाया है कि कौशिक की कुछ दवाइयाँ देकर हत्या की गई थी, जो उसके पति की ओर से जुटाई गई थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.