Amber Heard के लिए Angelina Jolie ने पहले ही Johnny Depp को दी थी चेतावनी, कही थी ये बात?
#ShahRukhKhan has collaborated with filmmaker #Atlee for his upcoming film co-starring #Nayanthara. The film has been titled #Jawan pic.twitter.com/GVS2APLlL5
— Sreedhar Marati (@SreedharSri4u) June 2, 2022
खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) लीड रोल में नजर आएंगी. नयनतारा फिल्म में एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म के लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसके अलावा खबरों की माने तो शाहरुख खान ने फिल्म की स्क्रिप्ट में भी कुछ बदलाव करना की इच्छा जाहिर की है, जिनको कर दिया गया है. ये पहला मौका होगा जब शाहरुख साउथ के टॉप सितारों के साथ काम करते नजर आएंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली गई है.
Dear @RajkumarHirani sir, Aap toh Mere Santa Claus nikle. Aap shuru karo main time pe pahunch jaunga. actually main toh set par hi rehne lagunga. Feeling humbled & excited to finally work with you.Bringing to you all #Dunki in cinemas on 22nd December 2023https://t.co/KIqj8LfJEg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2022
साथ ही फिल्म के डायरेक्टर इस फिल्म के लिए शाहरुख की सलाह से काफी खुश भी हैं. फिलहाल, शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' है, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो पहली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी. इसके अलावा SRK सलमान खान की 'टाइगर 3' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो में भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वो 'ब्रह्मास्त्र' के टीजर में भी दिखाई दिए हैं.