scriptShahrukh Khan At His Parents Grave In Delhi Pics Goes Viral | दिल्ली आते ही Shahrukh Khan पहुंचे माता-पिता की कब्र पर, सिर झुकाए यादों में डूबे किंग खान की तस्वीरें आईं सामने | Patrika News

दिल्ली आते ही Shahrukh Khan पहुंचे माता-पिता की कब्र पर, सिर झुकाए यादों में डूबे किंग खान की तस्वीरें आईं सामने

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 10:35:26 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • दिल्ली पहुंचे एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan )
  • दिल्ली आते ही माता-पिता की कब्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख
  • फिल्म 'पठान' ( Pathan ) को लेकर हैं इन दिनों सुर्खियों में

Shahrukh Khan At His Parents Grave In Delhi Pics Goes Viral
Shahrukh Khan At His Parents Grave In Delhi Pics Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) दिल्ली से कितना प्यार करते हैं। यह तो सब जानते हैं। वह जब भी दिल्ली आते हैं। एक अलग ही अंदाज में नज़र आते हैं। वहीं बीते दिन यानी कि शनिवार को शाहरुख दिल्ली पहुचें। जहां वह अपने माता-पिता से मिलने उनकी कब्र पर पहुंचे थे। उनके अपने माता-पिता की कब्र पर माथा टेका और कुछ देर समय बिताया। इस दौरान सोशल मीडिया पर शाहरुख की कई तस्वीरें सामने आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.