...तो इसलिए हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने छुपाई थी शादी की बात, खाया था जहर
फोटो में शहनाज गिल की क्यूटनेस उनके फैंस का दिल जीत रही है. फोटो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शहनाज गिल की ये फोटो उस समय की होगी, जब वे 5 से 6 साल की होंगी. शहनाज गिल की इस फोटो को उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस में आने से पहले कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है.Shehnaaz Gill new childhood pic #SHEHNAAZGILL pic.twitter.com/iM6ZUF91V5
— Supreet (@Supreet_99) February 27, 2022
उन्होंने साल 2015 में 'शिव दी किताब' म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद शहनाज गिल ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया. 'बिग बॉस 13' से शहनाज गिल केवल एक नाम ही नहीं बनी बल्कि आज शहनाज गिल के पास कई फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स भी है.