scriptSidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding photos viral | Sidharth-Kiara Wedding : सिद्धार्थ की हुईं कियारा, सात वचन के साथ पूरे हुए फेरे, जश्न में डूबा सूर्यगढ़ पैलेस | Patrika News

Sidharth-Kiara Wedding : सिद्धार्थ की हुईं कियारा, सात वचन के साथ पूरे हुए फेरे, जश्न में डूबा सूर्यगढ़ पैलेस

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2023 01:48:03 am

Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी आज यानी की 7 फरवरी के दिन शाम 4 बजे हुई। हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी। सात फेरों के सात वचन के बाद रोमांटिक तरीके से हुई सिद्धार्थ-कियारा की शादी। शादी के चंद घंटो बाद कियारा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें।

sidkiara.jpg
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding Photo
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Married : वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 'सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी' के लिए जिंदगी का सबसे खास दिन बन चुका है। सभी परिवार, रिश्तेदार और फ्रेंड्स के सामने 'कियारा-सिद्धार्थ' ने सात फेरे-सात वचन लेकर दो से एक हो गए हैं। लव बर्ड्स 'कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा' डेटिंग के बाद शादी अंदाज में शादी के बंधन में बंधे। शादी के तुरंत कुछ घंटो बाद ही कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शादी की खास तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस और सेलेब्स लगातार नए शादीशुदा जोड़े को बधाई दे रहें हैं। दोनों की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज से लेकर टॉलीवुड स्टार, राजनेता और क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। बॉलीवुड से करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला, सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा के अलावा कियारा की बचपन की फ्रेंड और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल संग शामिल हुईं। कई दिग्गज हस्तियों के बीच 'सिद्धार्थ-कियारा की शादी' हुई। फैंस भी सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीरों पर जमकर विशेस दे रहें हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.