1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonnalli Seygall: फेमस अभिनेत्री ने बेटी को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी

Sonnalli Seygall: ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘जय मम्मी दी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सोनाली सहगल बेटी को जन्म दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 28, 2024

Sonnalli Seygall

Sonnalli Seygall

Sonnalli Seygall: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली ने बुधवार शाम को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘जय मम्मी दी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सोनाली सहगल और आशीष सजनानी की ये पहली संतान है। दोनों ने 2023 में शादी की थी।

अगस्त में सोनाली ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की खबर अपने फैंस से शेयर की थी

इसी साल अगस्त में प्रेग्नेंसी की खबर सोनाली ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों से साझा की थी। लिखा था, "बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक। आशीष की जिंदगी बदलने वाली है! जहां तक मेरी बात है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं। पहले एक के लिए खाती थी, अब दो के लिए खा रही हूं। इस बीच, शमशेर एक अच्छा बड़ा भाई कैसे बने, ये सीख रहा है। बहुत खुश और आभारी हूं। हमें शुभकामनाएं दें, दिसंबर 2024 आ रहा है।” शमशेर सोनाली के पालतू जानवर (डॉग) का नाम है।

सोनाली की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ थी, जो कि साल 2011 में रिलीज हुई ती। लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म में सोनाली के साथ कार्तिक आर्यन थे। अभिनेत्री ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘वेडिंग पुलाव’ में भी नजर आईं।

कॉमेडी-ड्रामा ‘जो तेरा है वो मेरा है’ में भी नजर आई थीं। राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म जियो सिनेमा पर इसी साल रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज, प्यार में डूबे उत्कर्ष-सिमरत, दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन