12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aao Kabhi Haveli Pe Song: कृति सेनन ने कहा ‘आओ कभी हवेली पे…’, दिखा बेहद बिंदास लुक

यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 23, 2018

kriti Senon

kriti Senon

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्टअवेटेड हॉरर और कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का नया गाना 'आओ कभी हवेली पे...' रिलीज किया गया है। इसमें कृति सेनन का बेहद डरावना लुक दिखाई दे रहा है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और दो गाने नोरा का आइटम सॉन्ग 'कमरिया...' और 'मिलेगी मिलेगी...' यूट्यूब पर जारी किया गया है। इन सभी को दर्शकों से बेहद अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। बता दें कि नोरा ने इस गाने से पहले 'दिलबर दिलबर...' सॉन्ग से काफी चर्चा में रही थीं। इनका ये गाना हिट रहा जिससे उन्हें कई आइटम नंबर मिले।







कृति का है बोल्ड और बिंदास लुक

फिल्म 'स्त्री' के इस गाने 'आओ कभी हवेली पे...' में कृति सेनन का बोल्ड और बिंदास लुक दिखाई दे रहा है। गाने की शुरूआत कंकाल से होती है जो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाता हुआ दिखेगा। इसके बाद कृति का डरावना लुक दिखता है जो अपने आप सुंदरता में बदल जाता है। गाने के लिरिक्स बेतुके लग रहे हैं जो की समझ से परे है। साथ ही कृति के साथ इसमें बादशाह और राजकुमार राव भी नजर आएंगे। दोनों स्टार्स कंकाल के साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं। जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी। इस गाने को बादशाह, निकिता गांधी और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है।

अजमेर दरगाह चादर चढ़ाने पति संग गईं मोनालिसा, फैंस ने मारे ऐसे-ऐसे ताने, पढ़कर चौंक जाएंगे

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर एक डरावनी भूतनी का किरदार निभा रही हैं। वहीं मूवी में राजकुमार राव एक दर्जी का रोल अदा करने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है। इस फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सपना चौधरी का एक बार फिर दिखा देसी अंदाज, हरियाणवी सॉन्ग 'राम की सू' हुआ रिलीज

माधुरी ने विवादित गाने पर किया डांस, सोनाक्षी और डायना पेंटी ने भी दिया साथ