धनुष से तलाक लेने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
फोटोज में सनी नें लाइट मेकअप किया हैं। इन तस्वीरों में उनका बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज साफ देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "इस स्वर्ग में किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है!" सनी की इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।बात करें सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों वह अपनी वेब सीरीज 'अनामिका' को लेकर सुर्खियों में थीं। उनकी यह वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक अंडरकवर स्पाई का किरदार निभाया है। इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में सनी स्टंट्स करती भी नजर आई हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने किया है।No filter needed in this paradise!! #sunkissed 🌴🏖️ pic.twitter.com/SrkTzTETbZ
— Agent M (@SunnyLeone) March 21, 2022