scriptमुरादाबाद मामले में बहन रंगोली के बचाब में उतरी एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए फराह खान अली ने लिखा ओपन लेटर | Sussane Sister Farah Khan Ali Wrote A Open Letter For Kagana Ranaut | Patrika News

मुरादाबाद मामले में बहन रंगोली के बचाब में उतरी एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए फराह खान अली ने लिखा ओपन लेटर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 19, 2020 12:22:28 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के लिए ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) की पत्नी की बहन फराह अली खान ( Farah Khan Ali ) का खुला पत्र
इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर सबूत देने पर माफी मांगने की कंगना ने कही बात
सरकार से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स को बंद करने की कंगना ने की अपील

फराह खान अली ने कंगना रनौत के लिए लिखा खुला पत्र

फराह खान अली ने कंगना रनौत के लिए लिखा खुला पत्र

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जहां अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल ( Rangoli Chandel ) अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार रंगोली के एक ट्वीट ने उनका ट्विटर अकाउंट ही सस्पेंड करा दिया है। दरअसल बीते गुरूवार मुरादाबाद में घटी घटना पर रंगोली ने ट्वीट कर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया बयां की थी। ट्वीट देख लोगों ने रंगोली के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई की पहले उनका अकाउंट डिलीट हुआ और अब पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। लेकिन अब इस पूरे ही मामले में ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) की एक्स वाइफ सुजैन खान ( Sussane Khan ) की बहन फराह खान अली ( Farah Khan Ali ) ने भी रंगोली के ट्वीट पर रिएक्शन दिया। बहन की लड़ाई में कंगना भी अपनी बहन का बचाव करती हुई सामने आई।

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1251456672456822786?ref_src=twsrc%5Etfw

इस पूरी घटना के बाद अब फिर से सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने कंगना रनौत को एक लंबा-चौड़ा खुला पत्र लिखा है। इस लेटर में रंगोली द्वारा लिखी बातों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कहा ‘रंगोली ने एक विशेष समुदाय की तुलना नाजी से की थी। कंगना और रंगोली संग उन्हें कोई निजी दिक्कत नही है। फराह का मानना है कि रंगोली एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। इस स्थिति में समाज को लेकर ज्यादा गंभीर होना चाहिए। मुरादाबाद डॉक्टर्स के साथ जिसने भी हमला किया है। उन्हें जरूर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। फिर चाहें वो किसी भी समुदाय से जुड़ा हुआ क्यों ना हो।’

बता दें कुछ समय पहले कंगना रनौत ने बहन रंगोली के सस्पेंड हुए अकाउंट पर अपनी बात रखते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में कंगना कह रही हैं कि ‘रंगोली द्वारा ट्वीट में मुरादाबाद में हुई घटना पर उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि जिन भी लोगों ने डॉक्टर्स पर हमला किया है उन पर पत्थरबाजी की है। उन्हें गोली मार देनी चाहिए है। लेकिन फराह अली खान और रीमा कागती ने जो विशेष समुदाय पर टारगेट करने की बात कही है। वो पूरी तरह से झूठ है। अगर कोई भी व्यक्ति ये बात साबित कर दे कि विशेष समुदाय पर रंगोली ने टिप्पणी की है। तो मैं और रंगोली खुद सामने आकर लोगों से माफी मांगेगें।’

वीडियो में कंगना ये भी कहती हैं कि ‘वो और उनकी बहन हर मुसलमान को आंतकवादी नहीं मानती हैं और ना ही हर मुस्लिम डाक्टर्स और पुलिसवालों पर हमला करते हैं। कंगना ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि ‘सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का पैसा खाकर ये लोग उनकी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म्स को बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। कई लोग गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) और माननीय प्रधानमंत्री के लिए भी कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग राष्ट्रवाद के लिए अपनी आवाज़ उठाते हैं और फिर उनका शोषण करते हैं। जैसा कि खिलाड़ी बबीता फोगाट के साथ हो रहा है। आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो फिर कभी राष्ट्र को लेकर कोई भी अपनी आवाज़ नहीं उठाएगा।’

ट्रेंडिंग वीडियो