28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक-दूसरे की शक्ल देखने से भी कतराती हैं बॉलीवुड की ये 8 हसीनाएं, तीसरा नाम कर देगा हैरान

फिल्म 'ऐतराज' में काम करने ने बाद करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच मनमुटाव हो गया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 04, 2018

these bollywood actress jealous with each others

these bollywood actress jealous with each others

बॉलीवुड में जहां कई स्टार्स की दोस्ती एक मिसाल है, उनकी दोस्ती की कसमें खाई जाती हैं। वहीं कई ऐसे भी हैं जो एक दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद भी नहीं करते हैं। आए दिन उनके झगड़ों की खबरें मीडिया में छाई रहती हैं। आए हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही 8 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एकदूजे के जानी दुश्मन हैं...

रेखा और जया बच्चन
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है रेखा और जया बच्चन का। इनकी दुश्मनी आज की नहीं बल्कि सालों साल पुरानी है। इस दुश्मनी की वजह हैं जया के पति अमिताभ बच्चन। ये दोनों मीडिया के सामने जिनता भी प्यार दिखान की कोशिश करें लेकिन उनके बीच की कड़वाहट किसी से छुपी नहीं है।

दीपिका और कैटरीना कैफ
एक एक्टर को लेकर दो हिरोइनों की लड़ाई का सबसे बड़ा उदाहरण हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ। रणबीर कपूर को लेकर इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कफी कड़वाहट आ गई थी। जो आज तक कायम है।

सनी लियोनी और राखी सांवत
बॉलीवुड में सनी लियोनी और राखी सांवत की दुश्मनी भी काफी फेमस है। बता दें कि जब से सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा है तब से राखी को लगता है कि उनकी अहमियत कम हो गई है। इस बात से राखी आए दिन सनी पर गलत बयान देती रहती थीं।

करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा
फिल्म 'ऐतराज' में काम करने ने बाद करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच मनमुटाव हो गया था। बात दें कि इस फिल्म में करीना लीड में होने के बावजूद प्रियंका की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी जिसके बाद करीना को प्रियंका से मन ही मन जलन होने लगी और इसके बाद दोनों को किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया।

PHOTOS: बोल्ड अवतार में नजर आईं 'मणिकर्णिका' की अंकिता लोखंडे

Confirmed! 'सरफरोश' के सीक्वल में ये एक्टर निभाएगा आमिर खान का किरदार

कभी अजय से लड़के पटाने की टिप्स लेती थीं काजोल, इस तरह हुआ एकदूजे से प्यार







Story Loader