
these bollywood actress jealous with each others
बॉलीवुड में जहां कई स्टार्स की दोस्ती एक मिसाल है, उनकी दोस्ती की कसमें खाई जाती हैं। वहीं कई ऐसे भी हैं जो एक दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद भी नहीं करते हैं। आए दिन उनके झगड़ों की खबरें मीडिया में छाई रहती हैं। आए हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही 8 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एकदूजे के जानी दुश्मन हैं...
रेखा और जया बच्चन
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है रेखा और जया बच्चन का। इनकी दुश्मनी आज की नहीं बल्कि सालों साल पुरानी है। इस दुश्मनी की वजह हैं जया के पति अमिताभ बच्चन। ये दोनों मीडिया के सामने जिनता भी प्यार दिखान की कोशिश करें लेकिन उनके बीच की कड़वाहट किसी से छुपी नहीं है।
दीपिका और कैटरीना कैफ
एक एक्टर को लेकर दो हिरोइनों की लड़ाई का सबसे बड़ा उदाहरण हैं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ। रणबीर कपूर को लेकर इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कफी कड़वाहट आ गई थी। जो आज तक कायम है।
सनी लियोनी और राखी सांवत
बॉलीवुड में सनी लियोनी और राखी सांवत की दुश्मनी भी काफी फेमस है। बता दें कि जब से सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा है तब से राखी को लगता है कि उनकी अहमियत कम हो गई है। इस बात से राखी आए दिन सनी पर गलत बयान देती रहती थीं।
करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा
फिल्म 'ऐतराज' में काम करने ने बाद करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच मनमुटाव हो गया था। बात दें कि इस फिल्म में करीना लीड में होने के बावजूद प्रियंका की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी जिसके बाद करीना को प्रियंका से मन ही मन जलन होने लगी और इसके बाद दोनों को किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया।
Published on:
04 Aug 2018 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
