हाथी दांत की हैवी ज्वेलरी में उर्वशी रौतेला का दिलकश अंदाज
नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2022 03:17:52 pm
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela इन दिनों उत्तराखंड में अपने भाई की शादी एन्जॉय कर रही हैं। उनका यह लेटेस्ट लुक वाकई में काबिले तारीफ हैं। Bollywood actress उर्वशी की तस्वीरें को देखकर फैंस कह रहे हैं हूर हो या अप्सरा आखिर बताओं ऐ हसीना तुम हो कौन।


Urvashi Rautela
Urvashi Rautela बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला इन दिनों शहर की भागदौड़ से दूर उत्तराखंड की पहाड़ियों में एन्जॉय कर रही हैं। Urvashi Rautela अपने भाई (brother's wedding) की शादी में Uttarakhand शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव गई हुई हैं। इतना ही नहीं उर्वशी अपने पुश्तैनी घर (Sakmunda village) सक्मुंडा गांव जाने से पहले (Siddhabali temple) सिद्धबली मंदिर के दर्शन के लिए भी गईं थी। अपनी बुआ के बेटे की शादी में उर्वशी का यह ट्रेडिशनल लुक वाकई में लाजवाब है। उर्वशी ने इन तस्वीरों में लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की है। इन सभी तस्वीरों में उर्वशी रौतेला का लुक किसी महारानी से कम नहीं लग रहा है। हर कोई उनके लुक्स को लेकर बाते कर रहा है। फैशन के मामले में उर्वशी रौतेला सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती हैं। अगर बात भाई के शादी की हो तो उर्वशी का लुक तो सबसे अनोखा दिखेगा ही। वैसे भी उर्वशी अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।