
sunny leone
अभिनेत्री सनी लियोन की झलक पाने के लिए उनके फैंस रोड जाम कर देते हैं। पुलिस का लाठी तक चलानी पड़ जाती है...लेकिन अब उन मेल पुरुषों का क्या होगा, जो सनी के दीवाने फिरे घूमते थे, क्योंकि सनी ने पुरुष का रूप धर लिया है। उन्होंने दाढ़ी-मूछ रख ली है। बता दें कि सनी अपने इसी अवतार की वजह से सुर्खियों में हैं। गल्र्स उनके इस लुक की दीवानी हो गई हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब सब कुछ सही चल रहा था, तो उन्हें मर्द बनने की क्या जरूरत थी। उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं कि उनके इस रूप से उनके करोड़ों फैंस के दिल में क्या गजरेगी, जब वो उन्हें मर्द के रूप में देखेंगे। हालांकि, कुछ लोग सोचेंगे कि ये सब उन्होंने किसी फिल्म के लिए किया होगा, लेकिन जब हमने इसे बारे कन्फर्म किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
गौरतलब है कि 12 नवम्बर की शाम को सनी लियोनी ने एक वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वे बिल्कुल कोई चॉकलेटी ब्वॉय लग रही हैं, लेकिन ऐसा उन्होंने क्यों किया, चलिए जानते हैं वजह। वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आदमी बनना इतना आसान काम नहीं है।'
वीडियो के साथ-साथ सनी लियोनी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीर के कैप्शन में सनी ने लिखा, 'मैं मर्द के रूप में और मेरी टीम ने इसे बनाया। पागलपन है। तस्वीर में मैं बिल्कुल मेरे भाई और डैड की तरह लग रही हूं।'
सनी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतजार में किसी गाने के लिए मर्द के रूप में सामने आई हैं। फिल्म में अरबाज खान , सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, गौहर खान और आर्य बब्बर मुख्य भूमिका में नजर आएंंगे। फिल्म को राजीव वालिया ने निर्देशित किया है, जो 24 नवम्बर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर और गीत रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है।
Published on:
14 Nov 2017 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
