scriptWhen Hema Malini cable car was hanging in air Devanand had helped | जब फैन के कारण पहाड़ियों के बीच में लटक गई थीं हेमा मालिनी, तब देव आनंद ने की थी मदद | Patrika News

जब फैन के कारण पहाड़ियों के बीच में लटक गई थीं हेमा मालिनी, तब देव आनंद ने की थी मदद

Published: Oct 30, 2021 12:18:01 pm

Submitted by:

Archana Pandey

हेमा मालिनी और देव आनंद की फिल्म जॉनी मेरा नाम एक समय की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग का हादसा हेमा आज तक नहीं भूली हैं।

When Hema Malini cable car was hanging in air Devanand had helped
Hema Malini and Devanand
नई दिल्ली। When Hema Malini cable car was hanging in air: बॉलीवुड स्टार का नाम ऐसे ही नहीं होता है, उन्हें इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कभी- कभी तो शुटिंग करते हुए स्टार्स की जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक बार बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल (Bollywood's Dreamgirl) हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ हुआ था, जब शूट करते हुए उनकी जान पर बन आई थी, तब देव आनंद (Devanand) ने उनकी मदद की थी। आइये जानते हैं आगे की कहानी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.