हेमा मालिनी और देव आनंद की फिल्म जॉनी मेरा नाम एक समय की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग का हादसा हेमा आज तक नहीं भूली हैं।
नई दिल्ली। When
Hema Malini cable car was hanging in air
: बॉलीवुड स्टार का नाम ऐसे ही नहीं होता है, उन्हें इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कभी- कभी तो शुटिंग करते हुए स्टार्स की जान पर भी बन आती है। ऐसा ही एक बार बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल (Bollywood's Dreamgirl) हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ हुआ था, जब शूट करते हुए उनकी जान पर बन आई थी, तब देव आनंद (Devanand) ने उनकी मदद की थी। आइये जानते हैं आगे की कहानी।