जब सारा अली खान से ये सवाल करने के बाद खुद घबरा गईं थी करीना कपूर, कहा था- कहीं तुम्हारे पापा न सुन रहे हों
Published: Sep 23, 2021 01:11:00 pm
एक बार करीना कपूर खान ने सारा अली खान से ऐसे पर्सनल सवाल पूछ लिए थे कि पूछने के बाद खुद ही घबरा गई थीं और डर से कहने लगीं थी कि कहीं तुम्हारे पापा न सुन रहे हों। चलिए जानते हैं आगे की बात।


Kareena Kapoor Khan with Sara Ali Khan
नई दिल्ली: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उर्फ बेबो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की सूची में शुमार हैं जिन्हें आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। करीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को काफी अच्छे से चलाना जानती है। उन्हें कब और क्या बोलना है ये भी बखूबी पता है, लेकिन एक बार करीना ने सारा अली खान से ऐसे पर्सनल सवाल पूछ लिए थे कि पूछने के बाद खुद ही घबरा गई थीं और डर से कहने लगी थीं कि कहीं तुम्हारे पापा तो नहीं सुन रहे हैं। चलिए जानते हैं आगे की बात।