scriptWhen Kareena Kapoor Khan asked personal questions to Sara Ali Khan | जब सारा अली खान से ये सवाल करने के बाद खुद घबरा गईं थी करीना कपूर, कहा था- कहीं तुम्‍हारे पापा न सुन रहे हों | Patrika News

जब सारा अली खान से ये सवाल करने के बाद खुद घबरा गईं थी करीना कपूर, कहा था- कहीं तुम्‍हारे पापा न सुन रहे हों

Published: Sep 23, 2021 01:11:00 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार करीना कपूर खान ने सारा अली खान से ऐसे पर्सनल सवाल पूछ लिए थे कि पूछने के बाद खुद ही घबरा गई थीं और डर से कहने लगीं थी कि कहीं तुम्हारे पापा न सुन रहे हों। चलिए जानते हैं आगे की बात।

When Kareena Kapoor Khan asked personal questions to Sara Ali Khan
Kareena Kapoor Khan with Sara Ali Khan
नई दिल्ली: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उर्फ बेबो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की सूची में शुमार हैं जिन्हें आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। करीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को काफी अच्छे से चलाना जानती है। उन्हें कब और क्या बोलना है ये भी बखूबी पता है, लेकिन एक बार करीना ने सारा अली खान से ऐसे पर्सनल सवाल पूछ लिए थे कि पूछने के बाद खुद ही घबरा गई थीं और डर से कहने लगी थीं कि कहीं तुम्हारे पापा तो नहीं सुन रहे हैं। चलिए जानते हैं आगे की बात।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.