जब छोटे कपड़े को लेकर मलाइका ने कहा- मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिससे लोग उंगली उठाएं
Published: May 09, 2022 02:04:37 pm
यह किस्सा आज का नहीं बल्कि तब का हैं जब मलाइका का अरबाज के साथ तलाक नहीं हुआ था। दोनो के तलाक को लंबा समय हो गया हैं। लेकिन तब भी दोनो के पुराने किस्से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।


when malaika arora clarified her outfit choices know what she said
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार हुआ करती थी। दोनो की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पंसद किया करते थे। खबरों की माने तो मलाइका की पहली मुलाकाल अरबाज से फोटोशूट के दौरान हुई थी। यहां एक दूसरे को देखते ही इन्हें प्यार हो गया था।