scriptWhen Nia Sharma opened up on kiss with costar Isha Sharma in Twisted | जब निया शर्मा ने ईशा शर्मा के साथ किया था लेस्बियन किस, लड़कों को किस करने को लेकर कही थी ये बात | Patrika News

जब निया शर्मा ने ईशा शर्मा के साथ किया था लेस्बियन किस, लड़कों को किस करने को लेकर कही थी ये बात

Published: Sep 27, 2021 05:16:47 pm

Submitted by:

Archana Pandey

साल 2017 में निया शर्मा ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने अपनी वेब सीरीज ट्व‍िस्टेड में सह अभिनेत्री को किस किया था। जिसके बाद निया ने एक इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लड़कों को किस करने को लेकर अपनी बात सामने रखी थी।

When Nia Sharma opened up on kiss with costar Isha Sharma in Twisted
Nia Sharma
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का काफी हॉट और बोल्ड अंदाज है। अपने इस अंदाज की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। निया अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपने हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ साल समय पहले 2017 में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Web Series Twisted) में निया ने बेहद हॉट सीन शूट किया था। इस सीरीज में निया ने अपनी को-स्टार ईशा शर्मा लेस्बियन किस (Nia Sharma and Isha Sharma lesbian kiss) किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.