scriptWhn Sushmita Sen won Miss Universe 1994 title for India by this answer | Miss Universe 2021: जब ये शानदार जबाव देकर सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत के लिए जीता था मिस यूनिवर्स का ताज | Patrika News

Miss Universe 2021: जब ये शानदार जबाव देकर सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत के लिए जीता था मिस यूनिवर्स का ताज

Published: Dec 12, 2021 11:48:36 am

Submitted by:

Archana Pandey

पहली बार सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स 1994 का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही भारत को उसकी पहली महिला मिस यूनिवर्स मिली थी। ऐसे में आज हम आपको प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता से पूछे गए उस सवाल के बारे में बता रहे हैं, जिसका ये जबाव देकर सुष्मिता ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया था।

When Sushmita Sen won the Miss Universe title for India by this answer
Sushmita Sen won the Miss Universe title for India
नई दिल्ली। When Sushmita Sen won Miss Universe 1994 title for India by this answer: इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) विदेशी खूबसूरती को टक्कर देंगी। वो ये खिताब जितने वाली भारत की तीसरी महिला होंगी। इससे पहले पहली बार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने पहली बार भारत के लिए मिस यूनिवर्स 1994 (Miss Universe 1994) का खिताब अपने नाम किया था। आज हम आपको प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन से पूछे गए उस सवाल के बारे में बता रहे हैं, जिसका शानदार जबाव देकर सुष्मिता सेन ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.