9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनश्री से तलाक के 4 महीने बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बताया अब भी सता रहा है डर …

Dhanashree-Chahal Controversy: धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हुए 4 महीने बीत चुके हैं। लेकिन चहल ने खुलासा करते हुए बताया कि आज भी उन्हें इस बात का डर लगा रहता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में और भी क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 06, 2025

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma News

धनश्री संग तलाक के बाद भी युजवेंद्र चहल को सता रहा है इस बात का डर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Yuzvendra Chahal Broke Silence: धनश्री और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की चर्चा इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। वजह है युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात। चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उनकी निजी जिंदगी को लेकर प्रश्न पूछे गए थे, जिसका उन्होंने बखूबी से जवाब दिया। लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अब भी एक बात का डर है। वह क्या है, चलिए आपको बताते हैं।

चहल को किस बात का है डर

राज शमनी के पॉडकास्ट इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से जब पूछा गया कि क्या वह दोबारा प्यार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जवाब दिया, ‘समय लगेगा।’

आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डरे हुए हैं, तो क्रिकेटर ने कहा, ‘डरे हुए नहीं, बल्कि वापस खोने का डर है। क्योंकि मैं जुड़ा हुआ दिल से होता हूं। मैं देता हूं तो दिल से देता हूं सब कुछ। मुझसे आप कुछ भी करवा लो।’

चहल ने बताया कि उन्होंने कभी किसी को चीट किया ही नहीं है, उनके जैसा तो दुनिया में कोई लॉयल इंसान मिलेगा भी नहीं।

धनश्री-चहल का क्या है ‘बी योर शुगर डैडी’ मामला

तलाक वाले दिन चहल कोर्ट जाते हुए स्पॉट हुए थे। तब उन्होंने एक टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था ‘बी योर शुगर डैडी’

जब राज शमनी उनसे इस बारे में पूछा तो चहल ने बताया कि उन्हें कोई ड्रामा नहीं करना था, बस एक मैसेज देना था और मैंने दे दिया।

धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

क्रिकेटर के पॉडकास्ट इंटरव्यू के बाद धनश्री ने हाल ही में अपनी दुबई वाली पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत समय बाद दुबई वापस आई हूं, यहीं बचपन बीता और ग्रेजुएट भी हुई। इस शहर से जुड़ी कई यादें हैं। यहां के बदलते रूप को देखकर दिल खुश हो गया। इस बार का सबसे खास पल रहा, एक सुंदर हिंदू मंदिर जाना, जहां बहुत शांति और पॉजिटिव एनर्जी मिली। बहुत कुछ सीखा, महसूस किया और पुराने जुड़ाव को फिर से जिया। मैं शुक्रगुजार हूं अपने ग्रोथ के लिए, अपनी जड़ों के लिए और इस कनेक्शन के लिए।’

ऐसे में इस पोस्ट के बाद नेटिजेंस का मानना है कि चहल धनश्री ने इशारों ही इशारों में जवाब दे दिया है।