3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात जतन सिरोही गिरोह के सदस्य रहे संदीप जाट को गोली से उड़ाया, देखें वीडियो

Highlights- बुलंदशहर के थाना बीबी नगर क्षेत्र के गांव खैरपुर की घटना- देर रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मारी गोली- शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahr.jpg

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में जतन सिरोही गैंग के एक सदस्य को उसके साथियों ने ही गोली से उड़ा दिया। घटना के समय युवक अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- लोहा व्यापारी के परिवार को रातभर बंधक बना बदमाशों ने डाली डेढ़ लाख की डकैती, पत्नी की हत्या कर फरार

दरअसल, यह घटना शनिवार देर बुलंदशहर के थाना बीबी नगर क्षेत्र के गांव खैरपुर की है। संदीप जाट नामक युवक को उसके ही साथियों ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में मौत के घाट उतार दिया है। मृतक के परिजन अंकुर तेवतिया ने बताया कि संदीप को उसके दोस्त रात में घर से बुलाकर ले गए थे। सभी दोस्त एक साथी के घेर में पहुंचे थे। जहां बैठकर सभी लोग शराब पी रहे थे। इसी बीच संदीप व आदेश में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में आदेश ने संदीप को गोली मार दी। गोली लगते ही संदीप की मौत हो गई। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि संदीप पूर्व में उत्तर प्रदेश के खूंखार जतन सिरोही गैंग का सदस्य था। उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे, जिनमें अब वह बरी हो गया था।

घटना के संबंध में एसपी सिटी का कहना है कि शराब पीने के दौरान संदीप व आदेश नामक युवक में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान आदेश ने संदीप को गोली मार दी। गोली लगने से संदीप की मौत हो गई है। दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास भी है।

यह भी पढ़ें- पत्नी बोली- बनारस छोटा शहर, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाऊंगी