scriptVIDEO: नंदी के दूध पीने की सूचना मिलते ही शिव मंदिर में जुट गई भारी भीड़, जानिए लोगों ने क्या कहा | shivratri 2019 nandi doodh pi raha hai | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: नंदी के दूध पीने की सूचना मिलते ही शिव मंदिर में जुट गई भारी भीड़, जानिए लोगों ने क्या कहा

खबर की मुख्य बातें-
-शिव के प्रिय भक्त कहे जाने वाले नंदी की मूर्ति द्वारा पात्र से दूध पीने की चर्चा तेजी से फैली
-चर्चा आम होते ही सैंकड़ों शिव भक्त उक्त शिवालय पर जमा हो गए
-महिलाओं का मानना था कि उनके द्वारा पात्र में चढ़ाये जा रहे दूध को नंदी साथ के साथ ग्रहण कर रहे हैं

बुलंदशहरJul 30, 2019 / 02:22 pm

Rahul Chauhan

nandi

VIDEO: नंदी के दूध पीने की सूचना मिलते ही शिव मंदिर में जुट गई भारी भीड़, जानिए लोगों ने क्या कहा

बुलंदशहर। सावन के दूसरे सोमवार की शाम बुलंदशहर के सिकंदराबाद दनकौर रोड स्थित शिवजी नगर के एक शिवालय में उस वक्त भक्तों का जमावड़ा लग गया। जब शिव के प्रिय भक्त कहे जाने वाले नंदी की मूर्ति द्वारा पात्र से दूध पीने की चर्चा तेजी से फैली। चर्चा आम होते ही सैंकड़ों शिव भक्त उक्त शिवालय पर जमा हो गए और घंटों तक अपने द्वारा लाये गए दूध को अपने हाथ से नंदी को पिलाने की होड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद डॉ एस टी हसन के खिलाफ दर्ज मामले की जांच मुरादाबाद पुलिस को सौंपी

मौके पर जमा कई महिलाओ से बात की गई तो हर महिला ने इसे भगवान भोनेनाथ का चमत्कार बताया, जबकि महिलाओं का मानना था कि उनके द्वारा पात्र में चढ़ाये जा रहे दूध को नंदी साथ के साथ ग्रहण कर रहे हैं। कई भक्तों ने बताया कि वो यूँ तो हर साल शिवालय आकर जलाभिषेक करते थे लेकिन मूर्ति द्वारा दूध ग्रहण करने का ये चमत्कार पहली बार ही देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें

मॉब लिचिग व कुर्बानी पर जमीयत उलेमा हिद ने किया बड़ा ऐलान, 5 अगस्त को दिल्ली में होंगे एकजूट

अब इसे श्रद्धा कहें या अन्धविश्वाश? लेकिन इस शिवालय पर नंदी की मूर्ती द्वारा दूध ग्रहण करने की चर्चा के बाद भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखा गया। मंदिर में श्रद्धालु रवि प्रजापति, राखी और सावित्री ने बताया कि शाम को जैसे ही नंदी के दूध पीने की सूचना मिली तो लोगों का जमावड़ा मंदिर में लगना शुरू हो गया। मंदिर में आकर नंदी को दूध पिलाया तो लंबी कतारें लगी हुई थी।

Home / Bulandshahr / VIDEO: नंदी के दूध पीने की सूचना मिलते ही शिव मंदिर में जुट गई भारी भीड़, जानिए लोगों ने क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो