12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया ने माना इन सस्ती मेड इन इंडिया कारों का लोहा, एक्सीडेंट होने पर भी नहीं आती खरोंच

दुनिया के कई बड़े देश इन्हें बेहद ही भरोसे के साथ खरीदते हैं और ये कारें अपनी बात पर खरी भी उतरती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 23, 2018

nexon

दुनिया ने माना इन सस्ती मेड इन इंडिया कारों का लोहा, एक्सीडेंट होने पर भी नहीं आती खरोंच

नई दिल्ली: आज भले ही भारत में विदेशी कारों को खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि भारतीय कारों में कोई कमी हैं बल्कि कुछ भारतीय कारें तो ऐसी हैं जिन्हें खरीदने के लिए विदेशों में भी होड़ मची रहती हैं, इन कारों के सेफ्टी फीचर्स इतने बेहतरीन हैं कि दुनिया के कई बड़े देश इन्हें बेहद ही भरोसे के साथ खरीदते हैं और ये कारें अपनी बात पर खरी भी उतरती हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही भारतीय कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लोहा दुनिया मानती है।

एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए आईआईटी मद्रास ने बनाया कमाल का सीट सेंसर, जानें कैसे करेगा काम

टाटा Nexon

टाटा ने हाल ही में Nexon को लॉन्च किया है, आपको बता दें कि ये कार ग्‍लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 4 स्‍टार लेकर बाकी कारों से आगे हैं। इस कार में एडल्‍ट ऑक्‍युपेंट सेफ्टी के लि‍ए 4 स्‍टार और चाइल्‍ड ऑक्‍युपेंट सेफ्टी के लि‍ए 3 स्‍टार मि‍ले हैं।

ह्युंडई क्रेटा

हुंडई की इस कार को भारत के अलावा विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है, बता दें कि इस कार को NCAP के क्रैश टेस्ट में 4 स्‍टार दिए गए हैं जिससे ये बात साबित ही चुकी है कि ये कार पूरी तरह से सेफ है।

जीप कम्पास

भारत में बानी इस कार को आस्ट्रेलिया NCAP क्रैश टेस्ट में 5 रेटिंग मिली है। जीप कम्पास को भारत में बना कर आस्ट्रेलिया और जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

एक-दूसरे से बेहद अलग हैं Pulsar की ये बाइक्स, अपनी जरूरत और स्टाइल के हिसाब से चुनें

टोयोटा इटिओस लीवा

इस कार ने साल 2016 में हुए ग्लोबल NCAP टेस्ट में सुरक्षा के लिहाज से 4 स्टार हासिल किए थे वहीं चाइल्ड सेफ्टी के हिसाब से इस कार को 2 स्टार दिए गए हैं।