
Chhatarpur Accident Six Dead In Bijawar Chhatarpur
छतरपुर। जिले में एक दिल दहला देनेवाला हादसा हुआ है। इस बेहद दुखद घटना में एक ही परिवार के छ: लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया तथा गांव में मातम पसर गया. परिजन, रिश्तेदार और परिचित इस घटना के बाद स्तब्ध और दुखी हो उठे हैं। हैरत और दुख की बात तो यह है कि एक सदस्य को बचाने के लिए अन्य 5 लोग भी जान दे बैठे।
जिले के बिजावर क्षेत्र के महुआझाला गांव में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार घर का टैंक खोलने के लिए एक सदस्य टैंक में उतरा। वहां करंट पसरा था जिसकी चपेट में वह आ गया। उसकी चीख सुनकर बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य भी टेंक में उतर गया और वह भी वहां पसरे करंट की चपेट में आ गया। इस तरह एक एक कर घर के अन्य 4 लोग भी टेंक में उतरे और उन सभी की भी मौत हो गई। टैंक में पानी निकालने के लिए बिजली की ब्यवस्था की गई थी।
मरने वालों में लक्ष्मण अहिरवार पुत्र रमुआ उम्र 55 वर्ष , शंकर अहिरवार पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 35,वर्ष, मिलन अहिरवार पिता हल्लू उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 30, विजय पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष है। घटना सुबह 8 बजे की है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 की मदद से लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टर के अनुसार सभी 6 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरनेवालों में परिवार के तीन भाई, दो भतीजे और चाचा की मौत हुई है। ग्राम महुआझाला बिजावर नगर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गांव के जगन अहिरवार के घर के टेंक की शटरिंग खोली जा रही थी। टैंक के अंदर का पानी खाली करने और टैंक के अंदर रोशनी के लिए बिजली का तार डाला गया था।
तार में कट होने से करंट फैल गया और नरेंद्र अहिरवार उसकी चपेट में आ गया। उन्हें करंट लगता देख छोटा भाई विजय बचाने पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद एक-एक कर चार लोग और बचाने पहुंचते गए और करंट की चपेट में आते गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोगों ने जैसे—तैसे बिजली का तार हटाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
Updated on:
11 Jul 2021 01:34 pm
Published on:
11 Jul 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
