21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

health: शासन ने इस व्यवस्था के लिए किया एक साल का करार, यह मिलेगा क्षेत्र को लाभ

- शासन के निर्देश पर 15 दिनों में देंगे ज्वाइनिंग

2 min read
Google source verification
health: शासन ने इस व्यवस्था के लिए किया एक साल का करार, यह मिलेगा क्षेत्र को लाभ

health: शासन ने इस व्यवस्था के लिए किया एक साल का करार, यह मिलेगा क्षेत्र को लाभ

छिंदवाड़ा/ चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय दर्ज किए गए अनिवार्य सेवा के बंधपत्र के आधार पर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से वर्ष 2019 में स्नातक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले 402 चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इसमें छिंदवाड़ा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवीन डॉक्टर एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर चिकित्सकीय सेवाएं देंगे, जिसके लिए प्रतिमाह उन्हें 55000 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

हालांकि महीने की प्रत्येक 5 तारीख को डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों को निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य रहेगा। इस संदर्भ में मप्र स्वास्थ्य संचालनालय ने निर्देश जारी कर दिए है। बंधपत्र पर चिकित्सकीय सेवा देने वाले डॉक्टरों को आदेश दिनांक से 15 दिवस के भीतर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा सिविल सर्जन के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा।

अपर संचालक (प्रशासन) डॉ. कैलाश बुंदेला के निर्देशानुसार अनुबंधित चिकित्सकों को प्रतिमाह एक आकस्मिक अवकाश मिलेगा तथा मातृत्व अवकाश की पात्रता शासन की गाइडलाइन के तहत दी जाएगी।


प्रशिक्षण लेना अनिवार्य -

नवीन पदस्थापना वाले समस्त 21 डॉक्टरों को अपनी सेवाएं देने से पहले 15 दिवस का प्रशिक्षण जिला अस्पताल में प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा, जिसके बाद ही वे पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। चिकित्सकों का कार्यकाल इनके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या सिविल सर्जन सह अधीक्षक कार्यालय में उपस्थिति दिनांक से मानी जाएगी।

समयावधि में उपस्थिति नहीं देने पर बंधपत्र के पालने की अवहेलना मानी जाएगी तथा शासन इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर सकेंगे। हालांकि अनुबंध की अवधि में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी तथा एक वर्ष पूर्ण होने के बाद राज्य शासन की नियमित सेवा अथवा संविदा सेवा में वरिष्ठता प्रदान की जाएगी।

डॉक्टर का नाम पदस्थापना स्थल

1. डॉ. शुभम गुप्ता सिविल हॉस्पिटल अमरवाड़ा

2. डॉ. सजल अहिरकरसिविल हॉस्पिटल अमरवाड़ा

3. डॉ. विकास कुमार गर्ग सिविल हॉस्पिटल अमरवाड़ा

4. डॉ. अंकिता डेयसिविल हॉस्पिटल चांदामेटा

5. डॉ. नेहा निगम सिविल हॉस्पिटल चांदामेटा

6. डॉ. स्वाति साहूसिविल हॉस्पिटल पांढुर्ना

7. डॉ. संजना तिवारी सिविल हॉस्पिटल पांढुर्ना

8. डॉ. नीशता जैनसिविल हॉस्पिटल पांढुर्ना

9. डॉ. ईला उदयाम सिविल हॉस्पिटल सौंसर

10. डॉ. रोहित साहू सिविल हॉस्पिटल सौंसर

11. डॉ. खुशबू सिंहसिविल हॉस्पिटल सौंसर

12. डॉ. प्रांजल श्रीवास्तवपीएचसी बटकाखापा

13. डॉ. उत्कृष्टि द्विवेदीपीएचसी, खमारपानी

14. डॉ. सौरभ बर्मन पीएचसी रामपुर

15. डॉ. शिवांगी शर्मा पीएचसी सुरलाखापा

संबंधित खबरें

16. डॉ. प्रियंका प्रसाद सीएचसी परासिया

17. डॉ. विक्रम प्रताप सिंग यादव सीएचसी परासिया

18. डॉ. विपेंद्र सिंह शोलंकी पीएचसी बटकाखापा

19. डॉ. जिज्ञासा बारोडपीएचसी खमारपानी

20. डॉ. योगेश धनवार पीएचसी रामपुर

21. दीपेंद्र सिंह मंडलोइपीएचसी सुरलाखापा