script

बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस पार्षद निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

locationचित्तौड़गढ़Published: Dec 11, 2017 04:40:47 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाने की तैयारी में जुटी भाजपा को चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ीसादड़ी में सोमवार को तगड़ा झटका लगा है।

bjp

bjp

बड़ीसादड़ी/चित्तौडग़ढ़। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मनाने की तैयारी में जुटी भाजपा को चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ीसादड़ी में सोमवार को तगड़ा झटका लगा है। यहां नगरपालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में कांग्रेस के दिलीप चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए है। बीस सदस्यीय बोर्ड में 11 सदस्यों के साथ बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं किया। नामांकन पत्र की जांच में चौधरी का आवेदन पत्र सही पाया गया। दोपहर 2 बजे नाम वापसी का समय पूूरा होते ही चौधरी निर्वाचित घोषित हो गए।
भाजपा के चुनाव से दूर रहने के पीछे मुख्य वजह अन्दरूनी कलह को माना जा रहा है। चौधरी की जीत पर शुरू में भाजपा विधायक गौतम दक समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके भाजपा में शामिल हो जाने की अफवाहे फैला दी एवं चौधरी व दक के साथ वाले पुराने फोटो भी डाल दिए।
सोमवार की सुबह इस नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, एम्बुलेंस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार-चालक

इससे एक बार असमंजस की स्थिति बन गई,लेकिन चौधरी ने तुरन्त साफ किया कि ये फोटो किसी पुराने सामाजिक कार्यक्रम के है एवं कांग्रेस नहीं छोड़ी है। चौधरी की जीत चित्तौडग़ढ़ जिले में कांग्रेस का मनोबल बढ़ाने वाली है। वर्तमान में जिले की छह नगरपालिका/परिषद में से किसी भी कांग्रेस का मुखिया नहीं था।
सास-बहू की अनूठी लड़ाई! मुझे मेरी क्रूर बहू से बचाएं लिखकर सास बैठी धरने पर, बहू भी कई दिनों से है धरने पर

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को भाजपा से निर्वाचित अध्यक्ष पुष्करराज माली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से यहां उपचुनाव कराया गया। परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बन गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई।

ट्रेंडिंग वीडियो