18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ENG vs IND 1st Test: पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत तय! पूर्व क्रिकेटर ने बताया जडेजा-बुमराह को क्या करना होगा

भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की कगार पर! जडेजा और बुमराह की साझेदारी जीत का आधार बन सकती है, ऐसा पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी का मानना है। भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 350 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

KL Rahul (Photo- BCCI)
KL Rahul (Photo- BCCI)

भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार है, जबकि उसके पास पूरे 10 विकेट शेष हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी का मानना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सकती है। बाएं हाथ के स्पिनर सुनील जोशी ने कहा, "सभी 11 खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं। 90 ओवरों का खेल है। मैच के अंत तक, आखिरी बॉल में आखिरी विकेट नहीं गिरा, तो नतीजा नहीं आएगा। मैं इंतजार करूंगा। जडेजा, बुमराह जैसे खिलाड़ियों को पार्टनरशिप में खेलना होगा। मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि हम टेस्ट मैच जीतेंगे।"

जब पूर्व क्रिकेटर से केएल राहुल, गिल और पंत को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल निभा रहे हैं, जो अच्छी बात है। हर मैच में हर कोई खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर सकता। चाहे 11 हों या 15, सभी को मौका मिलेगा और सभी परफॉर्म करेंगे।" मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। भारत की ओर से इस पारी में यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतक जड़े।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक महज एक रन से शतक चूक गए।

भारत के पास पहली पारी के आधार पर छह रन की लीड थी। इसके बाद टीम इंडिया ने केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की शानदार पारियों के दम पर दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक छह ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए। अंतिम दिन उसे जीत के लिए 350 रन की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-भारत टेस्ट में नया मोड़, पिच का राज़ खुला! राहुल ने बताया क्या होगा पांचवें दिन?