6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 27 जुलाई, 2022

क्रिकेट जगत में आज बहुत कुछ देखने को मिला। केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को बहुत बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा शिखर धवन ने भी इतिहास रच दिया है। आइए हम आपको फटाफट दिनभर की कुछ बड़ी खबरें बताते हैं।  

3 min read
Google source verification
hindi Cricket news today 27 july 2022 icc virat kohli shikhar dhawan

दिनभर की बड़ी खबरेंं

शिखर धवन ने वनडे में 800 चौके किए पूरे, अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की

धवन अपने करियर में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 800 चौके पूरे कर लिए है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 800 चौके लगाने के मामले में अब वो टॉप-10 की लिस्ट में आ चुके हैं।

रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ क्यों कर रहे हैं विराट कोहली को इतना बैक? प्रज्ञान ओझा ने बताई बड़ी वजह

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने जेमी ऑल्टर से बातचीत के दौरान कोहली के बारे में कहा है कि '70 शतक 10 साल में बनाना बहुत बड़ी बात है। आप ही बताइए आप ऐसे कितने खिलाड़ियों को जानते हैं? यही कारण है कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली को बैक कर रहे हैं।


ICC Rankings: टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को पछाड़ा, वनडे में अय्यर, धवन ने लगाई छलांग


वेस्टइंडीज टूर में भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा अब टॉप पांच से बाहर हो चुके हैं। वहीं विराट पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में पूरे किए हजार रन, अपने करियर में खास उपलब्धि हासिल की

टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में बवाल मचा रखा है। साल 2022 उनके लिए बहुत ही शानदार रहा है। उनका बल्ला अभी तक जमकर चल रहा है। साल 2022 में अपनी 12 इनिंग में उन्होंने एक हजार रन पूरे कर लिए। इससे पहले ये कारनामा कोई नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं


वेस्टइडीज़ दौरे से भी बाहर हुए केएल राहुल, हेल्थ को लेकर मेडिकल टीम ने कही ये बात


भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां वह करेबियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले भारत को एक झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

सौरव गांगुली हो सकते हैं ICC के नए चेयरमैन, नवंबर में होंगे चुनाव

ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और उसके बाद चुनाव बहुत साधारण तरीके से किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी के अगले चेयरमेन हो सकते हैं। गांगुली अगले चेयरमेन के लिए मजबूत दावेदारों में से एक हैं। क्योंकि कई देश उनका समर्थन कर सकते हैं। हालांकि अब तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।





लाइव शो में शाहिद अफरीदी पर भड़के अहमद शहजाद


शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर उन्हें मौका नहीं देने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कोच और दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप है। इतना ही नहीं अब वो लाइव टीवी शो के दौरान पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर भड़क उठे।

12 साल बाद भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप की वापसी, चार साल के अंदर एशिया में तीन आईसीसी टूर्नामेंट

आईसीसी ने 2024 से लेकर 2027 तक के लिए सभी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी तय कर दी है। चार सालों में महिला टीमों के चार बड़े टूर्नामेंट होंगे, जिनकी शुरुआत आईसीसी महिला विश्व कप 2024 से होगी। इसकी मेजबानी बांग्लादेश के पास है। 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत को दी गई है। भारत पांचवीं बार आईसीसी के किसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में 800 से ज्यादा चौके लगाने वाले 9 भारतीय क्रिकेटर