scriptipl 2023 final gt vs csk chennai super kings beat gujarat titans by 5 wicket and win 5th ipl titles | IPL 2023 Final : चेन्‍नई ने 5वीं बार जीता IPL खिताब, सस्पेंस से भरे फाइनल में गुजरात को अंतिम गेंद पर हराया | Patrika News

IPL 2023 Final : चेन्‍नई ने 5वीं बार जीता IPL खिताब, सस्पेंस से भरे फाइनल में गुजरात को अंतिम गेंद पर हराया

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2023 06:41:45 am

Submitted by:

lokesh verma

GT vs CSK IPL 2023 Final : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। गुजरात ने पहले खेलते हुए सीएसके के सामने 215 रन का लक्ष्‍य रखा था। लेकिन, बारिश के कारण सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में सीएसके ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर पांच विकेट से जीत लिया।

csk.jpg
चेन्‍नई ने 5वीं बार IPL जीतकर रचा इतिहास, मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी।
GT vs CSK ipl 2023 Final : आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन, गुजरात के बल्‍लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए 214 रन बना डाले। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने महज 47 गेंदों पर 96 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात के 215 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके ने चार रन ही बनाए थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद सीएसके को 15 ओवर 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य दिया गया। इसके जवाब में सीएसके ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर पांच विकेट से जीत लिया। एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का यह पांचवां खिताब है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.