8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 Winner RCB: ‘रजत पाटीदार आरसीबी को पहला खिताब जिताने वाले कप्तान’, विराट ने कहा-बताना बहुत मुश्किल है…

New IPL Champion: 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रन से हराकर पहला खिताब जीता।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli Rajat Patidar (Photo Credit- RCB X)

Virat Kohli Rajat Patidar (Photo Credit- RCB X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद आखिरकार अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब हासिल किया है। इस मौके पर विराट कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार को सराहा है। रजत पाटीदार को साल 2022 में नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के चलते टीम में शामिल किया गया था। आज पाटीदार आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान हैं। पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान हैं। साल 2021 में टीम में शामिल होने के बाद से तीन सीजन खेल चुके हैं। रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में 13 पारियों में 395 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद रजत पाटीदार को 2025 सीजन के लिए कप्तान बनाया गया।

कोहली आरसीबी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एबी डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम में दाखिल होते नजर आए। विराट कोहली ने ऐतिहासिक जीत के बारे में बोलते कहा, "बताना बहुत मुश्किल है यार। मुझे लगता है कि जब हम बेंगलुरु पहुंचकर शहर और फैंस के साथ जश्न मनाएंगे, तो मैं जीत का असली रूप महसूस करूंगा। जीत में अलग-अलग स्टेज से आए लोगों ने अपनी भूमिका निभाई और टीम के लिए योगदान दिया। उनमें जीत की भूख और खेल के प्रति आत्मविश्वास था।"

कोहली ने रजत के नेतृत्व, जितेश शर्मा की चतुराई और इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को हासिल करने के लिए टीम के एकजुट होने के बारे में आगे बात की।

पाटीदार की कोहली की जमकर तारीफ

विराट कोहली ने कहा, "इन लोगों की मानसिकता अलग है। वे अलग तरह से बने हैं। वे इस काम को बहुत अच्छे से कर रहे हैं। रजत ने आगे बढ़कर और धैर्य के साथ नेतृत्व किया। उनके गेंदबाजी परिवर्तन, साथ ही दबाव में उनकी शांति, पूरे टूर्नामेंट में बिल्कुल अद्भुत थी। उनके पास वास्तव में एक संतुलित व्यक्तित्व है, जो सच में उन्हें शांत रहने में मदद करता है। जितेश के पास भी शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है। आप देख सकते हैं कि खेल के सबसे महत्वपूर्ण क्षण में उन्होंने कैसे कदम बढ़ाया। मध्य प्रदेश के दो अच्छे दोस्त, आरसीबी के लिए काम कर रहे हैं। वे बेंगलुरु में और वापस घर पर भी बहुत अच्छा समय बिताने जा रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी को मिला ऐसा इनाम, इस्तेमाल करने पर होगा भारी भरकम जुर्माना


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग