28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eng vs Ind: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ड्राइविंग सीट पर

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट इस समय नॉटिंघम में खेला जा रहा है। जहां आज तीसरे दिन का खेल खेला गया। तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल में दो विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने तीसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाते हुए 520 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन बिना किसी विकेट के नुकसान के 23 रन बना लिया है।

विराट कोहली की बेहतरीन पारी-

दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण विराट कोहली की बल्लेबाजी रही। कोहली ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर ली। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 72 रनों की पारी खेली। साथ ही अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली। इन पारियों के दम पर भारत ने 520 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी दे दी।

सलामी जोड़ी ने दी थी ठोस शुरुआत-

दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (44) और लोकेश राहुल (36) की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने राहुल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। धवन ने इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 111 तक पहुंचा दिया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने अर्धशतक से सिर्फ छह रन दूर था तभी लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर जॉनी बेयर्सटो के पास चली गई और धवन को पवेलियन लौटना पड़ा। धवन ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए।

पांड्या की गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे अंग्रेज बल्लेबाज-

इससे पहले, पांड्या ने टेस्ट में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 161 रनों पर समेट दी। पांड्या ने इस मैच में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। पांड्या के अलावे जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड को मिली थी तेज शुरुआत-

इंग्लैंड ने पहले सत्र में तेज शुरुआत की थी और भोजनकाल तक बिना कोई विकेट खोए नौ ओवरों में 46 रन बना लिए थे। लेकिन, दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों खासकर पांड्या ने इंग्लिश बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया। दूसरे सत्र में आने के कुछ ही देर बाद ईशांत ने एलिस्टर कुक (29) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसी स्कोर पर बुमराह ने कीटन जेनिंग्स (20) को भी पंत की सहायता से पवेलियन भेजा।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी का हाल-

ईशांत ने ओली पोप (10) को भी पंत की मदद से आउट किया। यहां से पांड्या हावी हो गए। उन्होंने अपना पहला शिकार इंग्लिश टीम के कप्तान जोए रूट (16) को बनाया। रूट 86 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स (10) को आउट कर शमी ने अपना खाता खोला। पांड्या ने बेयरस्टो (15), क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (5), और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार अंतराल पर आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। हालांकि अंतिम ओवरों में जोस बटलर (39) ने अच्छी पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर 161 तक पहुंचाया।

Story Loader