scriptReports Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh dated Virat Kohli | जब रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ डेट पर गए विराट कोहली, छुपाना पड़ा था मुंह | Patrika News

जब रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ डेट पर गए विराट कोहली, छुपाना पड़ा था मुंह

Published: Jan 12, 2022 04:13:26 pm

Submitted by:

Prabhat sharma

विराट कोहली (Virat Kohli) को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ मूवी डेट पर जाते हुए देखा गया था। इस दौरान रितिका सजदेह काफी असहज हो जाती हैं और अखबार से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आती हैं।

reports_rohit_sharma_wife_ritika_sajdeh_dated_virat_kohli.jpg
Ritika Sajdeh and Virat Kohli
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि उनके और लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा कई बार इस बात को मीडिया के सामने कह चुके हैं कि उनके बीच किसी तरह का कोई तनाव नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के मन में सवाल रहते हैं। रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से 2015 में शादी की थी वहीं विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रितिका सजदेह का कनेक्शन है इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम अतीत के पन्नों में छिपी उसी कहानी को लेकर आपके सामने आए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.